9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैन बसेरा तैयार, रात गुजारने वालों का इंतजार

रैन बसेरा तैयार, रात गुजारने वालों का इंतजार सुविधा संपन्न रैन बसेरा खुलने के बावजूद फुटपाथ पर सो रहे लोग संवाददाता, जमशेदपुर : ठंड को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने छह, मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति ने चार और जुगसलाई नगरपालिका ने तीन जगहों पर रैन बसेरा खोला है. रैन बसेरा में रहने वालों […]

रैन बसेरा तैयार, रात गुजारने वालों का इंतजार सुविधा संपन्न रैन बसेरा खुलने के बावजूद फुटपाथ पर सो रहे लोग संवाददाता, जमशेदपुर : ठंड को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने छह, मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति ने चार और जुगसलाई नगरपालिका ने तीन जगहों पर रैन बसेरा खोला है. रैन बसेरा में रहने वालों की सुविधा के लिए पानी, बिजली, शौचालय, कंबल की समुचित व्यवस्था की गयी है. बावजूद खुले आसमान के नीचे रात गुजराने वाले रैन बसेरा में जाने को तैयार नहीं हैं. फुटपाथ छोड़ना नहीं चाहते लोग फुटपाथ पर सोने वालों को प्राय: सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों की ओर से कंबल दिये जाते हैं. ऐसे में रैन बसेरा में जाने के बजाय ये ठंड के बीच फुटपाथ पर सोना पसंद करते हैं. साथ ही उन्हें विभिन्न संगठनों से मिलने वाले गरम कपड़े व कंबल का इंतजार रहता है. जागरूकता की कमी , स्टेशन, बस स्टॉप के समीप रैन बसेरा नहीं भले ही प्रशासन के आदेश से रैन बसेरा खोल दिये जाते है,लेकिन ज्यादातर बेघरों काे रैन बसेरा कहां- कहां खुले है. इसकी जानकारी नहीं होती है. इसके कारण बेघर खुले अासमान के नीेचे रात गुजराते है. वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन, बस स्टॉफ के समीप रैन बसेरा नहीं है. जगह गरीब तबके के लोग रहते है. उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाता है. कहां- कहां खुले आसमान के नीचे सोते है लोग साकची मिनी बस स्टैंड के पास, साकची बाजार नेशनल इलेक्ट्रानिक के पास, होटल उमंग के पास, साकची थाना के समीप आदि . वर्जन : रैन बसेरा बेघर लोग नि:शुल्क रह सकते हैं. वहां बिजली, पानी, चौकी, कंबल, दरी, शौचालय एवं साफ- सफाई की उचित व्यवस्था है. – दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जेएनएसी जुगसालई 3 मानगो में 4 खुलेंगे अस्थायी रैन बसेरा जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में तीन और मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति में चार अस्थायी रैन बसेरा खोला गया है. रैन बसेरा की निगरानी के लिए पदाधिकारियों के साथ सामाजिक संगठनकर्ताओं को लगाया गया है. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि रैन बसेरा में पर्याप्त सुविधा को बहाल कर अधिकारी एवं कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के अस्थायी रैन बसेरा स्थान – प्रतिनियुक्त अधिकारी का नाम नगरपालिका कैंपस : दीनानाथ सिंह मारवाड़ी धर्मशाला : बृहस्पति सरदार गिनीबाइ धर्मशाला : राज बल्लभ मदिना कहां- कहां जलाये जायेंगे अलाव जुगसलाइ कुंवर सिंह चौक, नगरपालिका कार्यालय के समीप, रेलवे स्टेशन आउट और इन गेट के समीप, जुगसलाई फाटक के समीप, जुगसलाई बाटा चौक, न्यू विदेश्वरी मंदिर के सामने शिव घाट रोड में, मारवाड़ी धर्मशाला के पास, नया बाजार हाट बाजार के पास. मानगो अक्षेस क्षेत्र के अस्थायी रैन बसेरा एक नजर में नाई समाज सामुदायिक केंद्र टाइगुटू : संजय सिंह, कनीय अभियंता (9431191356) , मनोज खाखा, सामाजिक संगठनकर्ता, (8603672252) हिल व्यू कॉलोनी सामुदायिक केंद्र भवन : गजेंद्र कुमार, कनीय अभियंता (9031293112) , सुश्री नीलमनी लांगुरी, सामाजिक संगठनकर्ता, (8969194190)पुराना उलीडीह सामुदायिक भवन : संतोष कुमार महतो, कनीय अभियंता (9661372580)सुश्री ललिता लांगुरी, सामाजिक संगठनकर्ता, (8969194190) बालीगुमा बगान एरिया सामुदायिक भवन : देवेश कुमार, कनीय अभियंता (9661372580) श्रीमती नंदी पूर्ति, सामाजिक संगठनकर्ता, (7209817520)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें