10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मिला चटर्जी को बेस्ट वोलेंटियर अवॉर्ड:::संपादित

शर्मिला चटर्जी को बेस्ट वोलेंटियर अवाॅर्ड:::संपादित (फोटो : मनमोहन)फ्लैग : करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता समारोह का समापन, विजेता पुरस्कृत-विशेष बच्चों की सहायता के राष्ट्रीय कोष के लिए छात्रों ने इकट्ठा किये 4500 रुपयेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से दो दिसंबर से आयोजित कौमी एकता सप्ताह बुधवार को […]

शर्मिला चटर्जी को बेस्ट वोलेंटियर अवाॅर्ड:::संपादित (फोटो : मनमोहन)फ्लैग : करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता समारोह का समापन, विजेता पुरस्कृत-विशेष बच्चों की सहायता के राष्ट्रीय कोष के लिए छात्रों ने इकट्ठा किये 4500 रुपयेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से दो दिसंबर से आयोजित कौमी एकता सप्ताह बुधवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि एलबीएसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ दिगंबर हांसदा ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सामाजिक सौहार्द का संदेशवाहक बनने की सीख दी. इससे पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो जकारिया ने स्वागत भाषण दिया. कॉलेज की स्पार्क म्यूजिक टीम ने स्वागत गीत व ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किये, तो एनएसएस वोलेंटियर्स ने स्किट प्रस्तुत किया. कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ एसके अनवर अली ने वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समारोह में कौमी एकता सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों व विशेष बच्चों के राष्ट्रीय सहायता कोष के लिए सर्वाधिक धनराशि इकट्ठा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. रिपब्लिक डे कैंप, दिल्ली में शिरकत करनेवाली कॉलेज की छात्रा व एनएसएस वोलेंटियर अनामिका कुमारी को सम्मानित किया गया. वहीं छात्रा शर्मिला चटर्जी को बेस्ट एनएसएस वोलेंटियर-2015 का अवाॅर्ड प्रदान किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के डॉ मो रेयाज, डॉ नेहा तिवारी, प्रो अहमद बद्र, प्रो यहिया इब्राहिम, डॉ बीएन त्रिपाठी, डॉ अनवर शहाब समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.————————विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी-स्लोगन राइटिंग (हिंदी) : प्रथम : शुभम दास, द्वितीय : प्रकाश केशरवानी, सांत्वना : तनसीम-ए-गुल-स्लोगन राइटिंग (इंगलिश) : प्रथम : अनम खुर्शीद, द्वितीय : शिल्पा दास-स्लोगन राइटिंग (बांग्ला) : प्रथम : अंकिता डे, द्वितीय : विकास कुमार-स्लोगन राइटिंग (उर्दू) : प्रथम : मो वलीउल्लाह, द्वितीय : गौसिया परवीन-निबंध (इंगलिश) : प्रथम : साक्षी सिंह, द्वितीय : अरनव मुखर्जी, सांत्वना : लुबना नशीत-निबंध (हिंदी) : प्रथम : संदीप पात्रा, द्वितीय : अनमोल-निबंध (बांग्ला) : प्रथम : सुचित्रा दास, द्वितीय : दोलन गिरि-निबंध (उर्दू) : प्रथम : मो वलीउल्लाह, द्वितीय : तनसीम-इ-गुल-पेंटिंग : प्रथम : सागेन सोरेन, द्वितीय : अंजलि महतो व रंजन प्रधान, सांत्वना : दोलन गिरि-देशभक्ति गीत (इंस्ट्रूमेंटल) : प्रथम : सुमन मुखर्जी, द्वितीय : सेमसन टुडू, सांत्वना : अजय यादव-देशभक्ति गीत (नॉन इंस्ट्रूमेंटल) : प्रथम : नेहा सुल्ताना, द्वितीय : इरम सिद्दीकी, सांत्वना : पूजा पाठक-भाषण (इंगलिश) : प्रथम : अभिक देव, द्वितीय : मिथिलेश ठाकुर, सांत्वना : अमारा इकबाल-भाषण (हिंदी) : प्रथम : अनमोल, द्वितीय : प्रकाश केशरवानी, तृतीय : शरद महतो-भाषण (उर्दू) : प्रथम : मो सफीउल्लाह, द्वितीय : नौशीन एजाज, सांत्वना : हीना रुकसार-भाषण (बांग्ला) : प्रथम : सुचित्रा दास, द्वितीय : श्रेया दास, सांत्वना : बिधान चंद्र राय———————————–इन्हें मिला विशेष पुरस्कार-रिपब्लिक डे कैंप में शिरकत करने के लिए : अनामिका कुमारी (एनएसएस)-बेस्ट वोलेंटियर-2015 : शर्मिला चटर्जीबेस्ट स्टूडेंट फॉर फंड रेजिंगप्रथम : अमनदीप व त्रिलोक वाजपेयी (10,400 रुपये)द्वितीय : रफत आरा व आलिक (5,460 रुपये)तृतीय : मो वलीउल्लाह (5,001 रुपये)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें