14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को बतायीं कैरियर की बातें

छात्रों को बतायीं कैरियर की बातें एआइडब्ल्यूसी : पढ़ाई, स्वास्थ्य व कैरियर को बैलेंस करेंफोटो एआइडब्ल्यूसी नाम से हैलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी में स्कूल के नौवीं क्लास के बच्चों के बीच एक कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया. रिसोर्स पर्सन के रूप में टीएमएच के डॉक्टर डॉ संजय अग्रवाल उपस्थित थे. […]

छात्रों को बतायीं कैरियर की बातें एआइडब्ल्यूसी : पढ़ाई, स्वास्थ्य व कैरियर को बैलेंस करेंफोटो एआइडब्ल्यूसी नाम से हैलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी में स्कूल के नौवीं क्लास के बच्चों के बीच एक कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया. रिसोर्स पर्सन के रूप में टीएमएच के डॉक्टर डॉ संजय अग्रवाल उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों को बताया कि आखिर वे किस तरह से अपनी पढ़ाई, स्वास्थ्य अौर कैरियर को बैलेंस करें. सबरजीत कौर ने स्वागत भाषण व प्रिंसिपल जसबीर कौर गिल ने इस तरह के सत्र से होने वाले फायदों से भी सबों को अवगत कराया.————–एमएनपीएस : कैरियर चयन में बरतें सावधानी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में स्कूल के नौवीं अौर दसवीं के बच्चों के बीच सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में एनजीअो पीपुल फॉर चेंज के सौविक साहा अौर आरएस मैनेजमेंट कन्सल्टेंट के एससी मिश्रा शामिल हुए. दो सत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहले सत्र में अभिभावक अौर बच्चों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. उन्हें बताया गया कि वे अपनी भावनाअों को बच्चे के ऊपर न थोपें. आम तौर पर पाया जाता है कि अभिभावक ही तय करते हैं कि आखिर उनके बच्चे किस क्षेत्र में जायेंगे. आमतौर पर यह धारणा होती है कि जो वे खुद हासिल नहीं कर पाते हैं, उसकी उम्मीद बच्चे से करते हैं. यह जरूरी नहीं. बच्चे को कैरियर की राह में आजादी देनी चाहिए. दूसरे सत्र में लाइफ स्किल की जानकारी दी गयी. प्रिंसिपल आशु तिवारी ने भी छात्रों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें