जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है. स्थापना दिवस एक दिन मनाने के स्थान पर पखवारा मनाने का निर्णय लिया गया और एक सप्ताह से वे लोग घूम-घूम कर जिन्हें न्याय नहीं मिला, उसे न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं. ब्लॉक में जो डॉक्टर हैं वे समय पर आते हैं या नहीं यह मुखिया, प्रमुख व पार्षद देखेंगे. साथ ही प्रखंड में दवा आ रही है या नहीं यह भी मुखिया, प्रमुख व पार्षद देखेंगे. जल्द ही इससे संबंधित आदेश निकाल रहे हैं. उक्त बातें जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण के अवसर पर तथा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं. श्री सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री पद संभालने पर उन्हें सात हजार जले हुए ट्रांसफॉर्मर मिले थे. इसमे से 80 प्रतिशत ठीक कर दिये हैं. राज्य का अपना ग्रिड नहीं था जिसे बनाया जा रहा है. एक जिले में 20 से 22 घंटे बिजली दी जा रही है, शीघ्र ही पलामू समेत दो जिले में 20 से 22 घंटे बिजली मिलेगी. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी काफी सुधार हुआ है.
इन्होंने किया संबोधित
सांसद डॉ अजय कुमार : लोगों की एमपी-एमएलए फंड पर नजर रहती है, जिला का बजट डेढ़ से ढाई सौ करोड़ का होता है, लोगों को जागरुक करना होगा. वे देखें कि फंड किस ओर खर्च हो रहा है. एमजीएम को टीएमएच के समकक्ष बनाया जाये. जिस गांव में 12 माह पानी रहता है वहां गरीबी नहीं है, गांवों के तालाबों का जीर्णोद्धार करने से सभी समस्या का समाधान हो जायेगा.
सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू : बिजली के क्षेत्र में राज्य तेजी से प्रगति पर है.13 सौ शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होने वाली है. रोस्टर की गड़बड़ी दूर की जा रही है.
विधायक रामदास सोरेन : अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, योजना धरातल पर उतरे सरकार यह प्रयास कर रही है.
विधायक मेनका सरदार : मेला के माध्यम से जनता को लाभ देना सराहनीय है, असाध्य रोग का लाभ देने में आय प्रमाण पत्र को भी मान्यता मिले.
विधायक विद्युत वरण महतो : प्रखंड से लेकर राज्य स्तर की मशीनरी पब्लिक से रूबरू होकर समन्वय स्थापित कर काम करे तो विकास को और गति मिलेगी. विधायक बन्ना गुप्ता : पुलिस व मीडियाकर्मियों का टीएमएच में नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था हो. बैंक ग्रामीण व गरीब जनता के लिए सीडी रेशियो बढ़ाये, बिल्डर व पूंजीपति के लिए नहीं.