23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठ-फरेब से बचें, नशा से तौबा करें (6 मानगो)

झूठ-फरेब से बचें, नशा से तौबा करें (6 मानगाे)-जुलूस- ए- माेहम्मदी 25 काे, नफाज ए शरिया ने शुरू की तैयारीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरधार्मिंक संस्था नफाज- ए- शरिया की एक बैठक डॉ नूरजमां खान की अध्यक्षता में आजादनगर स्थित मदरसा दारुस सलाम प्रांगण में हुई जिसमें 25 दिसंबर काे जश्न- ए- ईद मिलादुन नबी की तैयारी पर […]

झूठ-फरेब से बचें, नशा से तौबा करें (6 मानगाे)-जुलूस- ए- माेहम्मदी 25 काे, नफाज ए शरिया ने शुरू की तैयारीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरधार्मिंक संस्था नफाज- ए- शरिया की एक बैठक डॉ नूरजमां खान की अध्यक्षता में आजादनगर स्थित मदरसा दारुस सलाम प्रांगण में हुई जिसमें 25 दिसंबर काे जश्न- ए- ईद मिलादुन नबी की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. युवाओं से अपील की गयी कि जुलूस के दौरान ऐसा कुछ न करें जिससे की दूसरे लोगों को परेशानी हो. डॉ खान ने कहा कि सुन्नताें व नमाजाें का एहतमाम कर हम दीन दुनिया दाेनाें में सफल हाे सकते हैं. अशरफ अली अशरफ ने युवाआें से इस पवित्र महीने में नशे से ताैबा कर झूठ व फरेब से बचने की सलाह दी. बारी मसजिद के इमाम हाफिज अब्दुल जब्बार ने बच्चाें काे घर में दीनी शिक्षा देने पर बल दिया. सलीम गाैसी ने महिला शिक्षा पर जोर दिया. डॉ अफराेज शकील ने युवाअाें से गैर शरई कार्य नहीं करने की अपील की. अफाक निजामी ने भी अपने विचार रखे. वक्ताआें ने माेहम्मद (स) के पैगाम को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अफराेज शकील व धन्यवाद ज्ञापन सलीम गाैसी ने किया. इस अवसर पर माैलाना शफीकउज्जमां, हाफिज अबरार, हाफिज सइजजमां, हाजी शहाबुद्दीन, माेहम्मद वसीम अंसारी, माैलान हामिद रजा, माेहम्मद बशीर फैजी समेत मदरसा के शिक्षक व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें