जमशेदपुर : टाटानगर स्थित लोको रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार को लाइट इंजन के शंटिग लाइन में जाने के क्रम में अज्ञात सफाईवाला (58 वर्षीय) उसकी चपेट में आ गया, जिससे वह बगल के ट्रैक पर मुंह के बल गिर पड़ा.
गंभीर हालत में उसे टाटानगर रेलवे मेन अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना पूर्वाह्न् 11 बजे की है.