दिलीप अध्यक्ष, मनोज बने सचिव (ऋषि -28)एलआइसी शाखा- 1 के अभिकर्ता संगठन का नाैंवा सम्मेलन (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मिलानी सभागार में शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा संख्या 1 के अभिकर्ता संगठन की नाैवां वार्षिक आम सभा सह जिला सम्मेलन का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेंट्रल जाेन अभिकर्ता संगठन के जाेनल सचिव राज नाराण देव, विशिष्ट अतिथि एलआइसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्नाकर पटनायक थे. लियाफी जमशेदपुर मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने सम्मेलन का उदघाटन किया. मुख्यवक्ता के रूप में लियाफी जमशेदपुर के सचिव अजय कुमार आर्या आैर विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर शाखा 1 के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक साैमित्र ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये. लियाफी के इस्ट सेंट्रल जाेन के जाेनल सचिव आरएन देव ने अपने संबाेधन में अभिकर्ताआें की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की. कहा कि अभिकर्ताआें का कमीशन कम किया जाना अच्छे संकेत नहीं हैं. जमशेदपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्नाकर पटनायक ने कहा कि वितीय वर्ष में एक कराेड़ का बीमा अभिकर्ता कर चुके हैं, जबकि यह लक्ष्य तीन कराेड़ का है. इस अवसर पर एलआइसी शाखा संख्या 1 के अभिकर्ता संगठन की नयी कमेटी गठित की गयी जिसमें अध्यक्ष के रूप में दिलीप कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष निमाई चंद्र दास, सिद्धनाथ सिंह, सचिव मनाेज कुमार मिश्रा, सह सचिव अजय कुमार झा, अन्नू कुमार पांडेय, काेषाध्यक्ष प्रमाेद कुमार पूर्वे, सह काेषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, मुनि प्रसाद सिंह, संगठनात्मक सचिव दिलीप कुमार मंडल, बीरेंद्र कुमार राय, मेंबर कुशनु बाेदरा काे चुना गया.
Advertisement
दिलीप अध्यक्ष, मनोज बने सचिव (ऋषि -28)
दिलीप अध्यक्ष, मनोज बने सचिव (ऋषि -28)एलआइसी शाखा- 1 के अभिकर्ता संगठन का नाैंवा सम्मेलन (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मिलानी सभागार में शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा संख्या 1 के अभिकर्ता संगठन की नाैवां वार्षिक आम सभा सह जिला सम्मेलन का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेंट्रल जाेन अभिकर्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement