21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव कॉलेज : बीएड में ड्रेस कोड

को-ऑपरेटिव कॉलेज : बीएड में ड्रेस कोड फ्लैग:::: सात दिसंबर से आरंभ हो रही हैं कक्षाएं, क्लास रूटीन तैयार क्रॉसर-छात्राओं के लिए एक समान रंग की साड़ी अथवा सलवार-जंफर -छात्रों के लिए चेकदार शर्ट और काले रंग की पैंट रहेगा ड्रेस कोड लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में स्नातक स्तरीय विभिन्न वोकेशनल कोर्स की तरह […]

को-ऑपरेटिव कॉलेज : बीएड में ड्रेस कोड फ्लैग:::: सात दिसंबर से आरंभ हो रही हैं कक्षाएं, क्लास रूटीन तैयार क्रॉसर-छात्राओं के लिए एक समान रंग की साड़ी अथवा सलवार-जंफर -छात्रों के लिए चेकदार शर्ट और काले रंग की पैंट रहेगा ड्रेस कोड लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में स्नातक स्तरीय विभिन्न वोकेशनल कोर्स की तरह नये सत्र 2015-17 से बीएड में भी छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. 7 दिसंबर (सोमवार) से कॉलेज में बीएड नये सत्र की कक्षाएं आरंभ हो रही हैं. छात्राओं के लिए एक समान रंग वाली साड़ी अथवा सलवार-जंफर व छात्रों के लिए चेकदार शर्ट और काले रंग की पैंट ड्रेस कोड होगा. प्रभारी प्राचार्य ने की बैठक, रूटीन तैयारइससे पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने शनिवार को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बैठक की. सात दिसंबर से कक्षाएं संचालित करने को लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं, शिक्षकों ने बताया कि बीएड का क्लास रूटीन तैयार कर लिया गया है. डॉ रजी ने बताया कि कक्षाएं शुरू होने के साथ ही छात्र-छात्राओं को क्लास रूटीन भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.इंडक्शन के साथ होगी कक्षाओं की शुरुआतबताया गया कि सात दिसंबर को सुबह 11 बजे से नव-नामांकित छात्र-छात्राओं की इंडक्शन क्लास होगी. इसके बाद निर्धारित रूटीन के अनुसार नियमित कक्षाएं संचालित होंगी. डॉ रजी ने कहा है कि छात्र-छात्राएं इंडक्शन क्लास समेत सभी कक्षाओं में नियमित उपस्थित दर्ज करायें.——————————ड्रेस कोड से छात्र-छात्राओं में एकरूपता व अनुशासन झलकता है. कॉलेज में बीएड के छात्र-छात्राओं की अलग पहचान हो, इसके लिए ही ड्रेस कोड तय किया गया है. नये सत्र से बीएड में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. -डॉ एसएस रजी, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें