कौन किसे वोट कर रहा है, देख रहे थे अधिकारी (मनमोहन)फ्लैग- बोड़ाम : ज्यादातर मतदान केंद्रों में गोपनीयता की धज्जियां उड़ीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर तृतीय चरण के पंचायत चुनाव के दौरान बोड़ाम प्रखंड के कई बूथों पर मतदान के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी गयी. बूथों पर मतदाताओं के मत की गोपनीयता बिल्कुल नहीं थी. कई केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी अपने टेबुल पर वोटरों से कागज पर ठप्पा लगवाने के बाद मत पेटी में डालते देखे गये. वहीं कई जगह तैनात पुलिस के जवान वोटरों का हाथ पकड़कर मतदान कराते देखे गये. वहीं ज्यादतर बूथों पर गोपनीयता क्षेत्र (जहां वोटर अपने पंसदीदा प्रत्याशी के नाम पर ठप्पा लगाते हैं) में एक से अधिक लोग खड़े देख गये. हालांकि प्रभात खबर की टीम व कैमरे का फ्लैश देख पीठासीन अधिकारी व पुलिस के जवान व्यवस्था को संभालने में लग गये, लेकिन तब तक उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद हो गयी थी. बूथ संख्या-77पीठासीन पदाधिकारी टेबुल पर करा रहे थे वोटबोड़ाम ग्राम और पंचायत के बूथ संख्या 77 में जब हमारी टीम पहुंची तो पीठासीन पदाधिकारी अपने टेबुल पर ही मतपत्र पर वोटरों से मुहर लगवा रहे थे. तीनों मतपत्र पर मुहर लगाने के बाद वे खुद जाकर मतपेटी में पत्र डालते देखे गये. प्रभात खबर की टीम पर उनकी नजर पड़ते ही, उन्होंने वोटरों को गोपनीय क्षेत्र में भेज दिया, ताकि सब कुछ नियम के तहत हो रहा है ऐसा दिखे. हालांकि कैमरे में उनकी गतिविधियां कैद हो गयी थी.बूथ संख्या-118जवान करा रहे थे वोटिंग बोड़ाम के वार्ड संख्या तीन स्थित बोटा प्राथमिक विद्यालय के कमरा नंबर दो बूथ संख्या 118 पर हमारी टीम ने देखा कि पुलिस के जवान गोपनीय क्षेत्र में खड़े होकर वोटरों से ठप्पा लगवा रहे थे. कैमरे का फ्लैश पड़ते ही जवान वहां से हट गये और व्यवस्था ठीक करने में लग गये. गोपनीय क्षेत्र में खड़े थे कई लोगबोड़ाम प्रखंड के अधिकांश बूथों पर देखा गया कि गोपनीय क्षेत्र में एक से अधिक लोग खड़े हैं. सभी एक-दूसरे के वोट को आसानी से देख पा रहे थे. पीठासीन पदाधिकारी देख रहे थे किसे वोट पड़ रहा हैकुछेक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी ने अपनी कुरसी ऐसी लगा रखी थी कि गोपनीय क्षेत्र पूरी तरह से दिख रहा था. कुरसी से साफ तौर पर देखा जा सकता था कि किसको वोट डाला जा रहा है. वहीं कौन किस प्रत्याशी को वोट डाल रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कौन किसे वोट कर रहा है, देख रहे थे अधिकारी (मनमोहन)
कौन किसे वोट कर रहा है, देख रहे थे अधिकारी (मनमोहन)फ्लैग- बोड़ाम : ज्यादातर मतदान केंद्रों में गोपनीयता की धज्जियां उड़ीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर तृतीय चरण के पंचायत चुनाव के दौरान बोड़ाम प्रखंड के कई बूथों पर मतदान के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी गयी. बूथों पर मतदाताओं के मत की गोपनीयता बिल्कुल नहीं थी. कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement