माधुरी पप्पू ने चेन्नई पीड़ितों के नाम दिये 11 हजार (संपादित)जमशेदपुर. चेन्नई में त्रासदी का दंश झेल रहे लोगों की सहायता के लिए जमशेदपुर के पप्पू सरदार (सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के सुप्रसिद्ध समर्थक) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में नगद 11 हजार रूपये जमा कराये. पंजाब नेशनल बैंक, साकची शाखा में पप्पू सरदार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष पीएनबी बैंक के खाता नंबर-0153000100909701 में सहायता राशि जमा करायी गयी. इससे पहले भी कारगिल, सुनामी, गुजरात, उतराखंड, श्रीनगर और नेपाल में आयी आपदा के लिए पप्पू सरदार द्वारा सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के नाम पर आगे आकर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में सहायता राशि जमा करायी थी. —————————————साकची में माता रानी का जागरण 25 कोजमशेदपुर. साकची बाजार हंडी लाईन में बसंत काम्पलेक्स के पास आगामी 25 दिसंबर को रात 10 बजे से मां दुर्गा का भव्य जागरण होगा. जिसमें श्री श्री भागवती जागरण मंडली द्वारा मां दुर्गा के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी. इसका आयोजन सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के नाम पर उनके दिवाने पप्पू सरदार द्वारा कराया जा रहा है. पप्पू सरदार ने बताया कि जागरण पूजा में ऐसे एक दर्जन परिवार बैठेंगे जो इच्छा होने के बावजूद आर्थिक समस्या के कारण मां का जागरण नहीं करा पा रहे हैं. पप्पू ने मॉ भागवती के सभी भक्तों से जागरण के धार्मिक कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
माधुरी पप्पू ने चेन्नई पीड़ितों के नाम दिये 11 हजार (संपादित)
माधुरी पप्पू ने चेन्नई पीड़ितों के नाम दिये 11 हजार (संपादित)जमशेदपुर. चेन्नई में त्रासदी का दंश झेल रहे लोगों की सहायता के लिए जमशेदपुर के पप्पू सरदार (सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के सुप्रसिद्ध समर्थक) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में नगद 11 हजार रूपये जमा कराये. पंजाब नेशनल बैंक, साकची शाखा में पप्पू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement