7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : दंबगों ने स्लॉटर हाउस को बनाया हड्डी गोदाम, परेशानी (मनमोहन 1 से 4)

मानगो : दंबगों ने स्लॉटर हाउस को बनाया हड्डी गोदाम, परेशानी (मनमोहन 1 से 4)- 14 साल पहले एक करोड़ की लागत से बना बूचड़खाना नहीं हो सका शुरू – संयुक्त बिहार में हाइकोर्ट ने जिला प्रशासन को शुरू करने का दिया था निर्देश- स्थानीय लोगों का जीना हुआ दूभर, दुर्गंध से लोग परेशान वरीय […]

मानगो : दंबगों ने स्लॉटर हाउस को बनाया हड्डी गोदाम, परेशानी (मनमोहन 1 से 4)- 14 साल पहले एक करोड़ की लागत से बना बूचड़खाना नहीं हो सका शुरू – संयुक्त बिहार में हाइकोर्ट ने जिला प्रशासन को शुरू करने का दिया था निर्देश- स्थानीय लोगों का जीना हुआ दूभर, दुर्गंध से लोग परेशान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहाइकोर्ट के आदेश पर 14 वर्ष पहले मानगो में एक करोड़ की लागत से बना स्लॉटर हाउस (बूचड़खाना) आज तक शुरू नहीं हो पाया है. फिलहाल इस स्लॉटर हाउस पर अतिक्रमणकारियों‍ ने कब्जा कर इसे हड्डी गोदाम बना दिया है. इस कारण आसपास के लोगों व पास में स्थित एडम्स होम्स इंगलिश मिशन स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी होती है. सूत्रों के अनुसार कुछ सरकारी अधिकारियों की शह पर दबंगों ने स्लॉटर हाउस पर कब्जा जमाया है. मानगो अक्षेस ने एक करोड़ की लागत से कपाली के उत्तर-पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में स्लॉटर हाउस का निर्माण किया था. इसका इस्तेमाल आज तक नहीं हो पाया है. संयुक्त बिहार में कोर्ट ने दिया था निर्देश संयुक्त बिहार में पटना हाइकोर्ट की रांची बेंच ने फैसला दिया था कि जिले में तत्काल स्लॉटर हाउस बनाया जाये. कोर्ट का कहना था कि मवेशियों का जहां-तहां वध करने की बजाय इसे व्यवस्थित करने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है. लेकिन आज तक स्लॉटर हाउस नहीं खुल पाया है. दुर्गंध से कई बार कक्षाएं बंद करनी पड़ती हैंमानगो में निर्मित स्लॉटर हाउस के पास एडम्स होम्स इंगलिश मिशन स्कूल है. वहां अवैध हड्डी गोदाम के कारण छात्रों को काफी परेशानी होती है. दुर्गंध से बच्चों का दम घुटने लगता है. कई बार कक्षाएं बंद करनी पड़ती हैं. इसे तत्काल हटाना जरूरी : कफीलस्थानीय निवासी मोहम्मद कफील खान ने बताया कि स्लॉटर हाउस का गलत तरीके से लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे तत्काल रोकने की जरूरत है. आसपास जीना हुआ दूभर : असजदुल्लाह असजदुल्लाह इमरान ने कहा कि हमारा जीना दूभर हो गया है. अवैध दखलकारों से बचने की जरूरत है. हड्डी गोदाम होने के कारण बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम लोगों का जीना मुहाल है : हफीजुरपास में रह रहे हफीजुर रहमान ने बताया कि स्लॉटर हाउस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर उसे हड्डी गोदाम बना रखा है. हम लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. बच्चे भी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें