बार एसोसिएशन के दो और सदस्यों का इस्तीफा – पुराना कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध – एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर अतिक्रमण का विरोध नहीं करने का आरोप- अबतक 10 सदस्य अध्यक्ष को सौंप चुके हैं लिखित इस्तीफा- गुरुवार तक किसी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था संवाददाता, जमशेदपुर पुराना कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाने और बार एसोसिएशन के महासचिव की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुये गुरुवार को बार एसोसिएशन के दो और कार्यकारिणी सदस्यों ने अध्यक्ष एमपी बनर्जी को इस्तीफा सौंपा. एमपी बनर्जी ने बताया कि गुरुवार को नवल किशोर सिंह और जनमंजय सिंह ने इस्तीफा दिया है. इससे पूर्व आठ सदस्यों ने बुधवार को इस्तीफा दिया था. अब तक किसी पदाधिकारी और सदस्य का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. बार एसोसिएशन के अजय कुमार राठौर ने बताया कि पुराना कोर्ट परिसर से अधिवक्ताअों और टाइपिस्ट की झोपड़ी हटाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन वो खुद आप को सफल साबित नहीं कर सके. इस कारण उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस्तीफा दिये सदस्यों का मानना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ बार एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारियों ने कोई एक्क्शन नहीं लिया. सभी ने अपने वरीय पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी. वहीं संजीव रंजन बरियार ने बताया कि पुराना कोर्ट में झोपड़ी लगाकर कई अधिवक्ता कारोबार कर रहे थे. अतिक्रमण हटाकर अधिवक्ताओं के साथ गलत हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि अभियान रोकने में बार एसोसिएशन को कोई वरीय पदाधिकारी सामने नहीं आया है, जो बार एसोसिएशन के लिए दुखद है. यह है मामला गौरतलब हो कि पुराना कोर्ट परिसर से प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को अतिक्रमण हटाया था. इसमें अधिवक्ताओं का झोपड़ीनुमा कार्यालय और टाइपिस्ट की दुकानें हटा दी गयी थी. इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया था. इसके बाद गुस्साये बार एसोसिएशन के सदस्यों ने इस्तीफा दिया. कोट : अबतक बार एसोसिएशन के 10 सदस्यों ने हमारे कार्यालय में लिखित इस्तीफा दिया है. अबतक किसी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. अभी मामला समझा जा रहा है. इस्तीफा पर जल्द फैसला लिया जायेगा.-एमपी बनर्जी, अध्यक्ष , बार एसोसिएशन, जमशेदपुर .
Advertisement
बार एसोसिएशन के दो और सदस्यों का इस्तीफा
बार एसोसिएशन के दो और सदस्यों का इस्तीफा – पुराना कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध – एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर अतिक्रमण का विरोध नहीं करने का आरोप- अबतक 10 सदस्य अध्यक्ष को सौंप चुके हैं लिखित इस्तीफा- गुरुवार तक किसी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था संवाददाता, जमशेदपुर पुराना कोर्ट परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement