13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ बिहार एक्सप्रेस में पुलिस पदाधिकारी से ज्वेलरी भरा बैग छीना

साउथ बिहार एक्सप्रेस में पुलिस पदाधिकारी से ज्वेलरी भरा बैग छीनाटाटा रेल थाना में मामला दर्ज, पीड़ित पुलिस पदाधिकारी आदित्यपुर निवासीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार रात को साउथ बिहार एक्सप्रेस से लखीसराय से टाटा आ रहे पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार, सुषमा सिंंह से अज्ञात उच्चके ने दो लाख रुपये की ज्वेलरी भरा लेडीज बैग की छीनतई कर […]

साउथ बिहार एक्सप्रेस में पुलिस पदाधिकारी से ज्वेलरी भरा बैग छीनाटाटा रेल थाना में मामला दर्ज, पीड़ित पुलिस पदाधिकारी आदित्यपुर निवासीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार रात को साउथ बिहार एक्सप्रेस से लखीसराय से टाटा आ रहे पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार, सुषमा सिंंह से अज्ञात उच्चके ने दो लाख रुपये की ज्वेलरी भरा लेडीज बैग की छीनतई कर ली. पीड़ित यात्री ने टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर टाटा रेल थाना को लिखित जानकारी देते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. बैग में सोने का मंगलसूत्र, सोने का दो चैन, सोनेका का झुमका, बच्चे का सोने का का आभूषण, 1500 रुपये नकद थे. पीड़ित पुलिस पदाधिकारी आदित्यपुर जय प्रकाशनगर निवासी है.रेल एसपी ने मुंबई हावड़ा मेल में हुई चोरी मामले मेंजी उरांव को अनुसंधान पदाधिकारी बनायाजमशेदपुर. गुरुवार को टाटा रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने टाटा रेल थाना पहुंचकर बुधवार रात को आदित्यपुर टाटा स्टेशन के बीच हुए दस लाख रुपये की चोरी की जानकारी ली. थाना प्रभारी एसएन झा के अलावा केस के अनुसंधान कर रहे एएसआइ जी उरांव से बात भी की.सीकेपी : 450 ट्रेन ड्राइवर को मिला प्रमोशनजमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन 450 से ज्यादा ट्रेन ड्राइवर को सीनियर में प्रमोशन कर दिया गया है. बुधवार को प्रमोशन की प्रोविजनल सूची जारी की गयी. इस संबंध में एलआरएएस के राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस कुमार ने बताया कि जल्द ही प्रमोशन का फाइनल सूची जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें