जमशेदपुरः उम्र के उस पड़ाव पर जब लोग सक्रिय जीवन से अवकाश लेते हैं, शहर में शादियां की जा रही हैं. उसी के साथ जिसके साथ वर्षों से रह रहे थे.
फर्क सिर्फ इतना है कि पहले जो शादी की थी उसे सामाजिक मान्यता मिली थी लेकिन इस बार की शादी को सरकारी मान्यता मिल रही है. जी हां, हाल के दिनों में जमशेदपुर के वैवाहिक रजिस्ट्रेशन कार्यालय में उम्रदराज जोड़ों की शादी के लिए ज्यादा भीड़ जुट रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ एक साल में 60 साल से ऊपर के करीब 78 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन करा कर शादी की सरकारी मान्यता ली है. इससे अधिक संख्या में आवेदन आये हैं. इन आवेदनों के आलोक में लोग शादी करेंगे. इसे सरकारी कायदे-कानून के प्रति जागरूकता भी बताया जा रहा है और एक नया शौक भी.