जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया. इसमें डीके दत्ता राय गुट विजयी तथा ए विश्वनाथ (भानु राव) गुट पराजित हुआ.
चार सदस्य पद के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. साकची स्थित उत्कल भवन में हुए मतदान में सोसाइटी के 3916 सदस्यों में से 625 ने ही वोट डाला.
शाम चार बजे तक मतदान हुआ. इसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत शंकर की देखरेख में मतगणना हुई. देर शाम एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने विजेताओं की घोषणा की. डीके दत्ता राय, अनुपम गुहा, एके गुप्ता और एसके पांडेय विजेता घोषित किये गये.