शाम को लॉक हो जायेगा पुराना कोर्ट परिसर (फोटो दुबेजी, रिषी, मनमोहन)- पुराना कोर्ट परिसर को विकसित करने का प्लान हो रहा तैयार- पार्किंग, ठेला लेन व वेंडर लेन बनाया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाने के बाद जिला प्रशासन उसे विकसित करने का प्लान शुरू कर दिया है. इसके मुताबिक पुराने कोर्ट के चारो ओर बाउंड्री बनेगी अौर गेट लगेगा. शाम के बाद पुराना कोर्ट परिसर लॉक हो जायेगा. उसमें किसी के जाने की इजाजत नहीं होगी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि शाम के बाद वहां किसी को रहने नहीं दिया जायेगा. यहां वेंडरों, दुकानदारों को जगह देने का प्लान बनाने का निर्देश जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को दिया गया है. प्लान के मुताबिक पुराने कोर्ट में जो होटल चलाते हैं, वे ठेला पर होटल चलायेंगे. सुबह दुकान लगायेंगे अौर शाम में सामान समेट कर ले जायेंगे. कचरा निस्तारण की व्यवस्था दुकानदार स्वयं करेंगे. पुराने कोर्ट परिसर में कहीं भी कचरा फेंकने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसी तरह वेंडरों के लिए भी लेन तैयार किया जायेगा. जुस्को को पुराना कोर्ट परिसर में व्यवस्थित पार्किंग बनाने कहा गया है. साथ ही पुराना कोर्ट परिसर में एक भवन जर्जर है जिसके बारे में पीडब्ल्यूडी भवन विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.————-शौचालय जेएनएसी ने लिया कब्जे में जमशेदपुर. डीटीअो अॉफिस के पीछे स्थित सुलभ शौचालय को उपायुक्त के आदेश के बाद जेएनएसी ने अपने कब्जे में ले लिया है. शौचालय भवन में कुछ लोगों का कब्जा होने की शिकायत के बाद उपायुक्त ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को वहां का ताला तोड़ कर अपने कब्जे में लेने का निर्देश दिया. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि गुरुवार से साफ-सफाई के बाद उसे आम लोगों के इस्तेमाल के लिए खोल दिया जायेगा. ——————–बाउंड्री का काम कल तक हो जायेगा पूराएसडीअो आलोक कुमार ने बताया कि जुस्को-टाटा स्टील की ओर से रमेश कुल्फी के पास बाउंड्री का काम शुरू कर दिया गया है अौर रात में भी किया जायेगा. गुरुवार तक बाउंड्री का काम कर लिया जायेगा. ——————-खुले में लगी दुकानें पुराना कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाने के बाद बुधवार को दुकानदारों ने खुले आकाश के नीचे दुकान लगायी. पुराना कोर्ट परिसर में कई टाइपिस्ट, वेंडर खुले आसमान के नीचे अपना काम कर रहे थे. —————दुकान के सामान में लगी आगअतिक्रमण हटाअो अभियान में उजाड़े जाने के बाद पुराने कोर्ट परिसर में सुबह से ही कई स्थानों पर कचरा जलाया जा रहा था. रजिस्ट्री अॉफिस के सामने शाम में एक दुकान के सामान में आग लग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद वहां दमकल पहुंचा अौर आग पर काबू पाया. —————बन्ना, अरविंद सिंह ने किया दौरापूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बुधवार को पुराना कोर्ट परिसर का दौरा किया. पूर्व मंत्री अौर पूर्व विधायक ने पूरे परिसर को देखा अौर दुकानदार व वेंडरों से भेंट की.
Advertisement
शाम को लॉक हो जायेगा पुराना कोर्ट परिसर (फोटो दुबेजी, रिषी, मनमोहन)
शाम को लॉक हो जायेगा पुराना कोर्ट परिसर (फोटो दुबेजी, रिषी, मनमोहन)- पुराना कोर्ट परिसर को विकसित करने का प्लान हो रहा तैयार- पार्किंग, ठेला लेन व वेंडर लेन बनाया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटाने के बाद जिला प्रशासन उसे विकसित करने का प्लान शुरू कर दिया है. इसके मुताबिक पुराने कोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement