21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई-हावड़ा मेल से 10 लाख की चोरी

मुंबई-हावड़ा मेल से 10 लाख की चोरी – आदित्यपुर और टाटानगर के बीच मंगलवार रात 1.30 बजे हुई घटना – छत्तीसगढ़ के गोपाल प्रसाद अग्रवाल के परिवार का बैग चोरी – ट्रेन अौर टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा- दो घंटे तक टाटा में ट्रेन रोकी, छह बार चेन पुलिंग- टाटा रेल थाना में […]

मुंबई-हावड़ा मेल से 10 लाख की चोरी – आदित्यपुर और टाटानगर के बीच मंगलवार रात 1.30 बजे हुई घटना – छत्तीसगढ़ के गोपाल प्रसाद अग्रवाल के परिवार का बैग चोरी – ट्रेन अौर टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा- दो घंटे तक टाटा में ट्रेन रोकी, छह बार चेन पुलिंग- टाटा रेल थाना में मामला दर्ज- सेकेंड एसी ए-2 के बर्थ 33 पर हुई वारदात- ट्रेन में आरपीएसएफ की थी स्कॉट, लापरवाही व सुस्ती की पोल खुलीचोरी गये सामान डायमंड का लॉकेट – दो सेटडायमंड का रिंग – दो सेटडायमंड का नेकलेस – एक सोने की चेन – 2 सेटथाइ बट – 40,000 (थाईलैंड करेंसी)नगद – 80,000 रुपयेमोबाइल : 2 स्मार्ट सेल फोनपासपोर्ट – गोपाल प्रसाद अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल.चोरी गये सामान की अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुंबई-हावड़ा मेल में सफर कर छत्तीसगढ़ निवासी गोपाल प्रसाद अग्रवाल के परिवार का बैग आदित्यपुर और टाटानगर के बीच चोरी हो गयी. बैग में नकद सहित करीब 10 लाख रुपये का सामान था. घटना मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे की है. घटना के बाद रात दो बजे ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर सेकेंड एसी ए-2 के यात्रियों ने हंगामा किया. ट्रेन में आरपीएफ एस्कॉट पार्टी के रहते हुए चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश था. टाटानगर स्टेशन पर छह बार चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गयी. यात्रियों ने स्टेशन मैनेजर व जीआरपी थाना में हंगामा किया. एफआइआर दर्ज करने व कार्रवाई का आश्वासन के बाद यात्री शांत हुए. इसके बाद बुधवार सुबह चार बजे टाटानगर से ट्रेन रवाना हुई. जानकारी के अनुसार सेकेंड एसी के ए-2 में बर्थ नंबर 33 पर सफर कर रहे गोपाल अग्रवाल अपने परिवार के साथ थे. अलग-अलग परिवारों के कुल 42 लोग एक साथ रायपुर से हावड़ा बारात में शामिल होने जा रहे थे. यात्रियों के अनुसार आदित्यपुर और टाटानगर के बीच बैग चोरी हुई. कुछ यात्रियों ने चोर को बैग ले जाते भी देखा, लेकिन जबतक कुछ समझते चोर बैग लेकर फरार हो गया. वर्जनमुंबई मेल में मंगलवार रात चोरी की एक वारदात हुई है. पीड़ित गोपाल प्रसाद अग्रवाल की लिखित शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है. -एसएन झा, थाना प्रभारी, टाटा रेल थाना.—–पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग चोरीजमशेदपुर. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एस 10 बोगी में 13 नबंर बर्थ पर सफर कर रहे कटक निवासी एसके मोहंती की ट्रॉली बैग चोरी हो गयी. बैग में पहचान पत्र, जरूरी सामान व 900 रुपये नकद था. यह घटना खड़गपुर स्टेशन के समीप मंगलवार तड़के चार बजे हुई. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर पीड़ित यात्री के बयान पर टाटा रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें