जमशेदपुरः आनंदमार्ग प्रचारक संघ की स्वयंसेवी संस्था आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम सेवादल का गदड़ा आनंदमार्ग आश्रम में चल रहा पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ.
सर्वप्रथम सेवादल के बच्चों ने गदड़ा-राहरगोड़ा मार्ग पर जुलूस निकाला. इसके बाद आश्रम प्रांगण में आयोजित समारोह में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रितिका मुखी तथा समाजसेवी बुद्धेश्वर मुखी उर्फ शान बाबू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. रितिका मुखी ने कहा कि आश्रम में बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक उत्थान की सोच के साथ काम हो रहा है. शान बाबू ने कहा कि शिविर में सिर्फ शारीरिक प्रशिक्षण के साथ संस्कार विकसित करने का प्रयास भी हुआ. सेवा दल के भुक्ति प्रधान सुधीर जी एवं जनरल भुक्ति प्रधान योगेश जी ने कहा कि आनंदमार्ग अपने सेवा मूलक कार्यों के बल पर 180 से ज्यादा देशों में अपनी पहचान बना चुका है, जिसके बल पर ही उसे संयुक्त राष्ट्र संघ में गैर सरकारी संगठन के रूप में मान्यता मिली हुई है. सीएनसी आचार्य राकेशानंद अवधूत ने कहा कि सेवादल उपयोगिता प्रशिक्षण के माध्यम से समाजसेवा के लिए कैडर तैयार किये जाते हैं.
समारोह में आचार्य ब्रह्मबुद्धानंद, पुष्पेंद्रानंद अवधूत तथा आचार्य कृतभूषानंद अवधूत ने संस्था की उपलब्धियों की जानकारी दी. शिविर में 120 से अधिक बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया जो कौशिकी नृत्य, दौड़, जूड़ो-कराटे, लाठी चालन तथा क्विज में विजयी हुए थे. आचार्य कृतभूषानंद अवधूत के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ.