9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयम से ही एड्स से बचाव : डॉ रजी

संयम से ही एड्स से बचाव : डॉ रजी (फोटो : हैरी.)फ्लैग::: को-ऑपरेटिव कॉलेज में एड्स दिवस पर परिचर्चा सह संगोष्ठी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरविश्व एड्स दिवस के अवसर पर जमशेदपुर को–ऑपरेटिव कॉलेज में परिचर्चा सह संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजन यूजीसी व विश्वविद्यालय के निर्देश पर किया गया. संगोष्ठी में प्रभारी प्राचार्य […]

संयम से ही एड्स से बचाव : डॉ रजी (फोटो : हैरी.)फ्लैग::: को-ऑपरेटिव कॉलेज में एड्स दिवस पर परिचर्चा सह संगोष्ठी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरविश्व एड्स दिवस के अवसर पर जमशेदपुर को–ऑपरेटिव कॉलेज में परिचर्चा सह संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजन यूजीसी व विश्वविद्यालय के निर्देश पर किया गया. संगोष्ठी में प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने उपस्थित प्राध्यापकों के बीच एड्स विषय पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि एड्स का वायरस सामान्य वायरस से इस रूप में अलग है कि इसकी बाहरी परत पर प्रोटीन आदि की परत होती है. शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र इसे भेद नहीं पाता. अब तक इजाद की गयी दवाएं इसलिए भी असफल हैं कि यह वायरस अपना स्वरूप भी बदलता रहता है. ऐसे में इस बीमारी के प्रति जागरूकता होना अनिवार्य है. चिकित्सकीय उपचार में सावधानी बरतनी चाहिए. हेयर कटिंग व सेविंग वगैरह कराते समय भी नये ब्लेड का इस्तेमाल कराना चाहिए.डॉ बीएम पैनाली, डॉ एके सिन्हा, डॉ लुरुकु कच्छप, डॉ वीके सिंह, डॉ वी कुमार, डॉ संजय यादव आदि मौजूद रहे. —————————————को-ऑपरेटिव कॉलेज में एनएसएस की संगोष्ठी (फोटो : 1 एनएसएस)दूसरी ओर, कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से वनस्पति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विषय था ‘एड्स जानकारी ही बचाव’. इसमें कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दारा सिंह गुप्ता ने वोलेंटियर्स (छात्र-छात्रा) को विस्तृत जानकारी दी. संगोष्ठी में वोलेंटियर सुभाष कुमार, विशाल कुमार कच्छप, उज्ज्वल कुमार, अभिषेक जायसवाल, महेश दास, लखन दास ने भी विचार रखे. वोलेंटियर बेल्डीह ग्राम पहुंचे व बैनर, पोस्टर आदि से ग्रामीणों को जागरुक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें