बनी रहेगी रोशनी की लगभग पुरानी ही टीमतरु गांधी अध्यक्ष, रजनीश कुमार रहेंगे सचिवजमशेदपुर : रोशनी की जमशेदपुर इकाई का वार्षिक आमसभा जमशेदपुर आइ हॉस्पीटल में आयोजित हुई. इसमें संस्था की गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं पर विचार-विश्लेषण किया गया. इसमें बताया गया कि इस वर्ष अब तक कुल 13 डोनेशन प्राप्त हुए हैं जो अब तक की उच्चतम संख्या है. इस वर्ष रोशनी की ओर से युवाओं को नेत्रदान से संबंधित नुक्कड़ नाटक, वृत्तचित्रों के प्रदर्शन आदि के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया है. इसके अतिरिक्त आमसभा में नयी प्रबंध समिति (2015-2016) का गठन भी किया गया. इसमें डॉ बीपी सिंह के अतिरिक्त लगभग पुरानी पूरी टीम वैसे की वैसी रह गयी है. रजनीश कुमार की मानद सचिव के पद से मुक्त करने के आग्रह को ध्वनिमत से अस्वीकृत कर दिया गया. नयी टीम इस प्रकार है ः पैट्रन विंग कमांडर (अवकाशप्राप्त) पीएन स्वामी, सलाहकार ले जे डॉ जी रामदास, स्थायी आमंत्रित डॉ एसपी जखनवाल, अध्यक्ष तरुलता गांधी, उपाध्यक्ष परमिंदर सिंह एवं अरुणा तनेजा, मानद सचिव रजनीश कुमार, सहायक सचिव आशु तिवारी, परविंदर सिंह कपूर, कोषाध्यक्ष सीता जोशी तथा सदस्य के रूप में एम रामाराव, दिव्या कोह, डॉ बीपी सिंह.
BREAKING NEWS
Advertisement
बनी रहेगी रोशनी की लगभग पुरानी ही टीम
बनी रहेगी रोशनी की लगभग पुरानी ही टीमतरु गांधी अध्यक्ष, रजनीश कुमार रहेंगे सचिवजमशेदपुर : रोशनी की जमशेदपुर इकाई का वार्षिक आमसभा जमशेदपुर आइ हॉस्पीटल में आयोजित हुई. इसमें संस्था की गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं पर विचार-विश्लेषण किया गया. इसमें बताया गया कि इस वर्ष अब तक कुल 13 डोनेशन प्राप्त हुए हैं जो अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement