21016 दीपकों से जगमगाया राम मंदिर(फोटो ऋषि की होगी)फ्लैग::: भगवान शिव की आराधना में जुटे श्रद्धालु, कार्तिक के तीसरे सोमवार को हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् में तेलुग पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी एवं 21016 दीप प्रज्वलित कर भगवान शिव का अलंकार किया गया, जिससे पूरा मंदिर प्रांगण प्रकाश से जगमगा उठा. संध्या 6:30 बजे मुख्य अतिथि महानगर भाजपा अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 21016 दीप प्रज्वलित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की. इससे पूर्व आज सुबह 8:30 बजे से मंदिर परिसर में भगवान शिव का दुग्ध, दही, मधु, घी, फलों के रस एवं अनेक प्रकार के फूलों से महा रुद्राभिषेक किया गया. इसके पश्चात सहस्र लिंगार्चना एवं विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया तथा पूजा के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. आयोजन में अप्पा राव, एनवीआर मूर्ति, एम प्रकाश राव, केवीआर मूर्ति, राम मंदिर कमेटी अध्यक्ष सीएच शंकर राव, के ईश्वर राव, बीवी अप्पाराव, एन नरसिंह राव, डी भास्कर राव, आरके मूर्ति, एम चंद्रशेखर, वाइ ए रामाराव, बीआरसी राव, महेश, नागराज, योगेश, डी गोपी, नाना जी, पीएन गोखले, पीएल राव, लक्ष्मण राव, मन्मद राव का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
21016 दीपकों से जगमगाया राम मंदिर
21016 दीपकों से जगमगाया राम मंदिर(फोटो ऋषि की होगी)फ्लैग::: भगवान शिव की आराधना में जुटे श्रद्धालु, कार्तिक के तीसरे सोमवार को हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् में तेलुग पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी एवं 21016 दीप प्रज्वलित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement