14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना मिलते ही यात्रियों के सहयोग में जुटें

सूचना मिलते ही यात्रियों के सहयोग में जुटें – फ्लैग- टाटानगर पोस्ट में हुए सेफ्टी सेमिनार में आरपीएफ आइजी ने दिये निर्देश- टाटानगर आरपीएफ पोस्ट, सीआइबी, एसआइबी व टी कंपनी का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, जमशेदपुरड्यूटी के दौरान हमेशा अलर्ट रहना जरूरी है. किसी भी घटना की सूचना मिलते ही यात्रियों से सहयोगात्मक रवैया रखें. […]

सूचना मिलते ही यात्रियों के सहयोग में जुटें – फ्लैग- टाटानगर पोस्ट में हुए सेफ्टी सेमिनार में आरपीएफ आइजी ने दिये निर्देश- टाटानगर आरपीएफ पोस्ट, सीआइबी, एसआइबी व टी कंपनी का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, जमशेदपुरड्यूटी के दौरान हमेशा अलर्ट रहना जरूरी है. किसी भी घटना की सूचना मिलते ही यात्रियों से सहयोगात्मक रवैया रखें. यात्रियों का विश्वास जीतकर काम करें. सुरक्षा के साथ हमें यात्रियों को भयमुक्त वातावरण भी देना है. उक्त बातें टाटानगर पोस्ट में आयोजित सेफ्टी सेमिनार में दपू रेलवे आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के आइजी एसके सिन्हा ने कही. वे रविवार को टाटा आरपीएफ की टीम को निर्देशित कर रहे थे. इससे पूर्व आरपीएफ आइजी ने टाटानगर आरपीएफ पोस्ट, सीआइबी, एसआइबी, ट्रेन एस्कॉटिंग कंपनी व हावड़ा-टाटानगर इस्पात एक्सप्रेस में सेफ्टी बिंदुओं का अौचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत आइजी बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस से हावड़ा लौट गये.———————————————ट्रेन से दायां पैर कटा, एमजीएम में भरती- जेम्को निवासी सह सेवानिवृत्त फौजी का बेटा है घायल जमशेदपुर. सालगाझड़ी हॉल्ट के पास रविवार की दोपहर गुड्स ट्रेन की चपेट में आने से राहुल कुमार सिंह (22) का दायां पैर कट गया. घायल राहुल जेम्को के मनीफीट स्थित मछुआ टोली निवासी सह सेवानिवृत्त फौजी मनोज कुमार का बेटा है. सालगझड़ी स्टेशन मास्टर की सूचना पर राहुल को रेलकर्मियों अौर स्थानीय लोगों ने टाटा रेल अस्पताल पहुंचाया. यहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. राहुल के चाचा सेवानिवृत्त फौजी संजीव कुमार ने बताया कि राहुल पांच भाइयों में सबसे बड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें