टॉक शो : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हेडिंग::: रंग लाने लगी है पहल, मिलने लगा है मौका देश में घटते लिंगानुपात को देखते हुए बालिकाओं के अस्तित्व को बचाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसी साल जनवरी से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की गयी. केंद्र सरकार के इस अभियान का समाज में असर दिख रहा है. लोग बेटी की सुरक्षा और शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने इस मुद्दे पर शहर की बेटियों व महिलाओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बेटी तो बोझ कभी नहीं रही, लेकिन सोच हमेशा बोझिल रही है. हालांकि, इस जागरुकता अभियान के बाद लोग ज्यादा संवेदनशील हुए हैं. अब परिवार में लोग बेटियों को बराबर मानने लगे हैं. यह अभियान सराहनीय है और इसका व्यापक असर दिखेगा. पेश है बातचीत के मुख्य अंश : थोड़ा ही सही, लेकिन समाज में इसका अच्छा असर दिखायी देने लगा है. अब माता-पिता बेटियों को भी स्कूल भेजने लगे हैं. गांवों में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. -पूजा साबू, सोनारी से इस अभियान के शुरू होने से लोगों के बीच एक संदेश जरूर जा रहा है. लाेग जागरूक हो रहे हैं. इसके लिए गांवों में काम करने की जरूरत है. -नेहा केडिया, सीएच एरिया से आज स्थिति बदली है. माता-पिता बेटे से अधिक ध्यान बेटियों पर दे रहे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अच्छी योजना है. हर माता-पिता को बेटियों का महत्व समझना होगा.-पूनम सिंह, जुबिली पार्क से इस योजना को और प्रसारित करने की जरूरत है. वैसे माता-पिता जागरूक हो रहे हैं. माता-पिता जिस तरह बेटे को पढ़ा रहे हैं, उसी प्रकार बेटियों को भी पढ़ाना चाहिए. -विमला देवी, डिमना रोड सेअब मां बेटियों पर ध्यान देने लगी हैं. वह टीवी पर योजना के बारे में देखती सुनती हैं. बेटियों को समय पर टीका लगवा रही हैं. उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखती हैं.-हीरा प्रमाणिक, ओल्ड पुरुलिया रोड से बेटी को पढ़ाने से ही बेटी के अस्तित्व की रक्षा हो पायेगी. पुरुषों से अधिक वह बेटियों के महत्व को समझ पायेंगी. इस योजना को लेकर जागरुकता फैलाने की जरूरत है. -लखी दे, भुइयांडीह से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
टॉक शो : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हेडिंग::: रंग लाने लगी है पहल, मिलने लगा है मौका देश में घटते लिंगानुपात को देखते हुए बालिकाओं के अस्तित्व को बचाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसी साल जनवरी से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की गयी. केंद्र सरकार के इस अभियान का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement