इस दौरान प्रिंसिपल संतन प्रसाद ने मंत्री सरयू राय के साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को आय-व्यय के साथ ही कॉलेज से संबंधित तमाम बातों की जानकारी दी. इसके बाद कॉलेज के शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया गया. नये वेतनमान के अनुसार अब शिक्षकों को 9300 रुपये का बेसिक दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें 4800 का ग्रेड पे, 15 प्रतिशत एचआरए अौर 40 प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा.
Advertisement
जेकेएस कॉलेज कर्मियों के वेतन में हुई बढ़ोतरी
जमशेदपुर : पारडीह स्थित जेकेएस कॉलेज के शिक्षकों को अब छठा वेतनमान के आधार पर वेतन दिया जायेगा. इसके लिए वर्षों से कॉलेज के कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे. शुक्रवार को कॉलेज परिसर में एक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता मंत्री सरयू राय ने की. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. […]
जमशेदपुर : पारडीह स्थित जेकेएस कॉलेज के शिक्षकों को अब छठा वेतनमान के आधार पर वेतन दिया जायेगा. इसके लिए वर्षों से कॉलेज के कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे. शुक्रवार को कॉलेज परिसर में एक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता मंत्री सरयू राय ने की. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
सीनियर व जूनियर की वेतन विसंगतियां हुईं दूर: बैठक में कॉलेज के सीनियर अौर जूनियर शिक्षकों के बीच चली आ रही वेतन विसंगतियों को दूर कर लिया गया है. तय किया गया कि उपरोक्त बेसिक, ग्रेड पे, एचआरए, डीए के साथ जो शिक्षक जितने वर्ष से कॉलेज में काम कर रहे हैं, उन्हें प्रति वर्ष 300 रुपये के हिसाब से जितनी राशि होती है वह हर महीने दी जायेगी. उदाहरण के तौर पर अगर कोई शिक्षक 5 साल से कॉलेज में पढ़ा रहे हैं, तो उन्हें उक्त राशि देने के अलावा 300 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से प्रति महीने 1500 रुपये की राशि अतिरिक्त दी जायेगी. इसके लिए कॉलेज के शिक्षकों की अोर से लंबे अरसे से प्रयास किया जा रहा था. इस पर मंत्री सरयू राय अौर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सहमति बनी. तय फॉर्मूले पर सभी ने हर्ष जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement