आशियाना अनंतरा में ग्राहकों को पोजिशन मिलना शुरूफोटो है ऋषि काजमशेदपुर : आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने एक और प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने में सफलता हासिल की है. अपने प्रतिष्ठित हाइ राइज हाउसिंग प्रोजेक्ट आशियाना अनंतरा का पोजिशन ग्राहकों को देना भी शुरू कर दिया है. एनएच-33, रांची-कोलकाता हाइवे पर बेहद सुविधाजनक लोकेशन पर बिग बाजार, मैंगो के सामने स्थित ये प्रोजेक्ट बेहद शानदार है. इसकी जानकारी आशियाना अनंतरा के वीपी कर्नल शांतनु हलदुले ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि 4.026 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 2 बीएचके और 3 बीएचके अपार्टमेंट विकल्प हैं और ये 1180 वर्ग फीट से लेकर 1420 वर्ग फीट के विभिन्न आकार में उपलब्ध है. इसके अलावा इनमें पावर बैकअप, निरंतर जल आपूर्ति, मनोरंजन सुविधाएं जैसे कि एक क्लब हाउस, एक स्विमिंग पूल, सभी सुविधाओं से युक्त जिम्नेजियम आदि शामिल हैं. यहां सुरक्षा के लिहाज से गेटेड रेजीडेंशियल परिसर में पूरी तरह से नये सुरक्षा सिस्टम एवं उपकरणों से युक्त प्रक्रिया और सुरक्षा गार्ड्स की एक टीम भी तैनात है. इस मौके पर अपने घर की चाबियां प्राप्त करने वाले एक ग्राहक अशोक कुमार नरेडी ने बताया कि वे काफी खुश है कि उन्होंने परिवार और अपने लिए आशियाना अनंतरा को चुना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आशियाना अनंतरा में ग्राहकों को पोजिशन मिलना शुरू
आशियाना अनंतरा में ग्राहकों को पोजिशन मिलना शुरूफोटो है ऋषि काजमशेदपुर : आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने एक और प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने में सफलता हासिल की है. अपने प्रतिष्ठित हाइ राइज हाउसिंग प्रोजेक्ट आशियाना अनंतरा का पोजिशन ग्राहकों को देना भी शुरू कर दिया है. एनएच-33, रांची-कोलकाता हाइवे पर बेहद सुविधाजनक लोकेशन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement