साक्षात्कार के विरोध में उतरे पुराने शिक्षकसंदर्भ : कोल्हान विवि में बीएड शिक्षकों को नहीं मिला सेवा विस्तार-राज्यपाल व हेमंत सोरेन से मिल कर अपनी बातें रखीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बीएड कोर्स में पूर्व से अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को इस बार भी सेवा विस्तार नहीं दिया गया है. इन शिक्षकों को भी एनसीटीइ के नये गाइडलाइन के तहत नियुक्त करने का कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा निर्णय लिया गया है. प्रभावित शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मिल कर इन्होंने अपनी बातें रखी हैं अौर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. शिक्षकों की अोर से एससी बेहरा व नृपेंद्र कुमार सेठ द्वारा बताया गया कि सत्र 2005-06 से लेकर सत्र 2009-10 तक रांची विवि व सत्र 2010-11 से लेकर सत्र 2014-15 तक कोल्हान विवि, चाईबासा में अनुबंध के आधार पर कार्यरत बीएड शिक्षकों को इस बार सेवा विस्तार नहीं दिया गया. जबकि इन्हीं के साथ रांची विवि, विनोबा भावे विवि व सिदो-कान्हू मुरमू विवि में नियुक्त शिक्षकों को विस्तार दिया गया, शेष रिक्त स्थानों पर एनसीटीइ के नये रेग्युलेशन के आधार पर विज्ञापन के माध्यम से साक्षात्कार लेकर नियुक्ति की जा रही है. कोल्हान विवि में सभी शिक्षकों को नये रेग्युलेशन व विज्ञापन के आधार पर नये सिरे से नियुक्त किया जा रहा है. विवि प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की भी इसी प्रकार नियुक्ति की जा रही है. प्रभावित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव, उच्च शिक्षा निदेशक को भी ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
साक्षात्कार के विरोध में उतरे पुराने शक्षिक
साक्षात्कार के विरोध में उतरे पुराने शिक्षकसंदर्भ : कोल्हान विवि में बीएड शिक्षकों को नहीं मिला सेवा विस्तार-राज्यपाल व हेमंत सोरेन से मिल कर अपनी बातें रखीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बीएड कोर्स में पूर्व से अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को इस बार भी सेवा विस्तार नहीं दिया गया है. इन शिक्षकों को भी एनसीटीइ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement