17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुक फेयर में बेस्ट सेलर

बुक फेयर में बेस्ट सेलर द रिटर्न ऑफ शेरलॉक होम्स : सर ऑर्थर कोनन डोयल की इस किताब में जासूस शेरलॉक होम्स जासूस के किस्सों का चित्रण किया गया है. शेरलॉक होम्स 1891 दशक के मशहूर जासूस थे. किसी भी क्राइम को सुलझाना उनके लिए चुटकियों का खेल था. अ बुक प्लेस पब्लिकेशन की इस […]

बुक फेयर में बेस्ट सेलर द रिटर्न ऑफ शेरलॉक होम्स : सर ऑर्थर कोनन डोयल की इस किताब में जासूस शेरलॉक होम्स जासूस के किस्सों का चित्रण किया गया है. शेरलॉक होम्स 1891 दशक के मशहूर जासूस थे. किसी भी क्राइम को सुलझाना उनके लिए चुटकियों का खेल था. अ बुक प्लेस पब्लिकेशन की इस किताब की कीमत 60 रुपये है. फ्रीडम फाइटर्स : प्रशांत पब्लिकेशन की इस किताब को भी शहरवासी काफी पसंद कर रहे हैं. किताब को पीएल भल्ला व एपी शर्मा ने लिखा है. इसका संपादन जगदीश गुप्ता ने किया है. किताब में तमाम स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां हैं. इसकी कीमत 125 रुपये है. 101 माइक्रोवेव रेसिपी : स्नैब पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस किताब को नीता मेहता ने तैयार किया है. इस किताब में कुल 101 स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में विस्तार से बताया गया है. इन रेसिपी को आसानी से माइक्रोवेव में तैयार किया जा सकता है. इसकी कीमत 295 रुपये है. 365 फेयरी टेल्स राइम्स एंड अदर स्टोरी : पैरागॉन पब्लिकेशन का यह कहानी संग्रह छोटे बच्चों के लिए है. इसमें परियों की कहानी ने साथ-साथ कई बेहतरीन कहानियों का संग्रह किया गया है. इसकी कीमत 595 रुपये है. ध्यान योग : साधना फाउंडेशन पब्लिशर्स की इस किताब में ओशो के उपदेश शामिल हैं. इसे शहरवासी काफी पसंद कर रहे हैं. इस किताब में ध्यान साधना के मार्ग बताये गये हैं. इसकी कीमत 665 रुपये है. जनरल नॉलेज गाइड : अग्रवाल पब्लिकेशन की यह किताब स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. देश-विदेश की लेटेस्ट जानकारियां इस किताब में है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स इसकी खरीदारी काफी कर रहे हैं. कुमार सुंद्रम व कुमार पुश्कर ने इसे संपादित किया है. कीमत 30 रुपये है. सूचना का अधिकार : 2005 में लागू किये गये कानून राइट टू इंफॉर्मेशन व उससे जुड़े तमाम पहलुओं की जानकारी इस किताब में है. धीरज पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब की कीमत 120 रुपये है. कैन लव हैपेन ट्वाइस : अंग्रेजी में रवींद्र सिंह द्वारा लिखित इस किताब को शहर के युवा काफी पसंद कर रहे हैं. पेंगुइन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब में प्यार के एक पहलु को कहानी का रूप दिया गया है. इसमें 3 दोस्तों की कहानी है, जो एक ही लड़की को दिल दे बैठते हैं. कहानी इन्हीं पात्र व घटनाओं के इर्दगिर्द घूमती है. इसकी कीमत 175 रुपये है. प्लेइंग इट माइ वे (ऑटोबायोग्राफी) : सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों के बीच यह किताब काफी लोकप्रिय है. हेचेट इंडिया द्वारा प्रकाशित इस किताब में विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन के रोचक लम्हों को दर्शाया गया है. इसकी कीमत 499 रुपये है. भागवत गीता : स्वामी रंगनाथानंदजी द्वारा रचित यह किताब 3 वॉल्यूम में मौजूद है. यह अद्वैद आश्रम द्वारा प्रकाशित की गयी है. इस किताब में भागवत गीता व समाज की समानता को बताया गया है. शहरवासियों के बीच यह किताब काफी लोकप्रिय है. इसकी कीमत 350 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें