जमशेदपुर: टैगोर सोसाइटी का 29वां जमशेदपुर पुस्तक मेला साकची स्थित रवींद्र भवन परिसर में 15 नवंबर से हो रहा है. मेला 24 नवंबर तक चलेगा. उद्घाटन टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक की पत्नी व जुस्को जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन करेंगी. इस बार भी मेले में 72 प्रकाशकों के स्टॉल होंगे. अनुमानत: मेले में तीन लाख से अधिक किताबों का संग्रह होगा.
इनमें दो नये प्रकाशक भी शामिल हैं. यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एचएस पॉल व महासचिव आशीष चौधरी ने दी. वे मंगलवार को रवींद्र भवन प्रेक्षागृह में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मेले में स्कूली बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज का आयोजन होगा. 17 नवंबर को क्विज में शहर व आसपास के क्षेत्रों के 24 स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे. इस बीच एक दिन टैगोर सोसाइटी के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. वहीं मेले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम प्रिंट मीडिया विषयक संगोष्ठी भी होगी. मेले में हिंदी, इंग्लिश, उर्दू व क्षेत्रीय भाषाओं में किताबें उपलब्ध होंगी. प्रकाशक विद्यार्थी, आम पाठक, स्कूल-कॉलेज की लाइब्रेरी आदि को ध्यान में रखते हुए किताबों का संग्रह उपलब्ध करा रहे हैं. इनमें बच्चों के लिए फेयरी टेल के अलावा, छोटा भीम, डोरीमॉन समेत लोकप्रिय काटरून व कहानियों की किताबें भी होंगी.
सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
मेले में सुरक्षा के मद्देनजर सोसाइटी की तरफ से सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे. जिला प्रशासन से भी पुलिस बल की तैनाती का आग्रह किया गया है. मेले में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी. वहीं फायर ब्रिगेड की ओर से दमकल भी उपलब्ध रहेंगे.
एक करोड़ से अधिक की बिक्री का अनुमान
गत वर्ष मेले में लगभग 90 लाख रुपये का कारोबार हुआ था. हाल के दिनों में ज्ञानप्रद किताबों की मांग बढ़ी है. अत: इस बार एक करोड़ या इससे अधिक रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.