17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान न लेकर बहादुर उरांव ने साहसिक कदम उठाया : माझी (डीएस 4)

सम्मान न लेकर बहादुर उरांव ने साहसिक कदम उठाया : माझी (डीएस 4)- साहसिक कदम उठाने के लिए बहादुर उरांव सम्मानित किये जायेंगेजमशेदपुर. करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में मंगलवार को आदिवासी एकता मंच ने संवाददाता सम्मेलन किया. इसमें वरिष्ठ आंदोलनकारी सीआर माझी ने कहा कि रविवार को 75 वर्षीय बुर्जुग झारखंडी नेता बहादुर उरांव […]

सम्मान न लेकर बहादुर उरांव ने साहसिक कदम उठाया : माझी (डीएस 4)- साहसिक कदम उठाने के लिए बहादुर उरांव सम्मानित किये जायेंगेजमशेदपुर. करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में मंगलवार को आदिवासी एकता मंच ने संवाददाता सम्मेलन किया. इसमें वरिष्ठ आंदोलनकारी सीआर माझी ने कहा कि रविवार को 75 वर्षीय बुर्जुग झारखंडी नेता बहादुर उरांव ने सम्मान वापस किया़ 22 नवंबर को रांची में विधानसभा के स्थापना दिवस पर झारखंड के पूर्व आंदोलनकारियों के सम्मान समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक बहदुर उरांव ने मंच पर ही सम्मान लेने से इनकार कर दिया़ उन्होंने प्रशस्ति पत्र के साथ हजारों रुपये का चेक लेने से भी इनकार किया़ बहादुर उरांव ने सही समय पर सही कदम उठाया है़ श्री माझी ने कहा कि झारखंड राज्य की मांग करने वाले आंदोलनकारियों व आम जनता ने अलग राज्य की मांग की थी, वह अब भी अधूरा है़ झारखंड की किसी भी सरकार ने इसे पूरा करने की कभी गंभीर कोशिश नहीं की़ सत्ता पर काबिज होने पार्टी व नेता लूटने और खाने-कमाने में लगे हुए है़ं बहादुर उरांव के इस साहसिक कदम के लिए उन्हें सम्मानित किया जायेगा़ संवाददाता सम्मेलन में प्रो़ दिगंबर हांसदा, नरेश मुर्मू, माझी युवराज टुडू, कुमार चंद्र मार्डी व अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें