फिर लटकी जुगसलाई ओवरब्रिज योजना – पीछे हटा चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन- राज्य सरकार को भेजी गयी संबंधित रिपोर्ट(तसवीरें सीकेपी 24-11 में बैठक करते डीआरयूसीसी सदस्य, 24-12 में लाल सिंह सोय, सीकेपी 24-13 में अशोक कुमार बिहारी, सीकेपी 24-14 में मलय मंडल, सीकेपी 24-16 में प्रदीप कुमार जेना, सीकेपी 24-17 में प्रभाकर सिंह)- डीआरएम ने कहा- 250 दुकान-मकान तोड़ने व मुआवजा राज्य सरकार को देना है वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे ने गेंद राज्य सरकार के पाले में डाल दिया है. इसका निर्माण एक बार फिर लटक सकता है. फिलहाल इस मामले में चक्रधरपुर रेल प्रशासन पीछे हट गया है. मंगलवार को चक्रधरपुर मंडल उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में डीआरएम ने कुछ इसी तरह का बयान दिया. समिति के एक सदस्य ने जुगसलाई ओवर ब्रिज कब तक बनेगा के संबंध में पूछा. इसपर डीआरएम ने दो टूक कहा कि जुगसलाई ओवर ब्रिज बनाने के लिए करीब 250 दुकान-मकान तोड़ना होगा. इन्हें हटाना और मुआवजा देने का काम पहले करना है, जो राज्य सरकार के दायरे में आता है. रेलवे सिर्फ रेल लाइन पर ब्रिज बनायेगी. ओवर ब्रिज के दोनों अोर एप्रोच रोड का निर्माण राज्य सरकार को करना है. चक्रधरपुर में इसी तरह ओवर ब्रिज 15 साल से ज्यादा समय से अधूरा पड़ा है. इस संबंध में राज्य सरकार को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट भेज दी गयी है. गौरतलब हो कि जुगसलाई ओवर ब्रिज के लिए 35-40 साल से आंदोलन हो रहा है. डीआरएम के ताजा बयान से फिर से शून्य वाली स्थिति हो गयी है. पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, आभा महतो, सुनील महतो (अब मृत), सुमन महतो, अर्जुन मुंडा, डॉ अजय कुमार, वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु, जुगसलाई ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, जुगसलाई के पूर्व विधायक दुलाल भुइयां, वर्तमान विधायक रामचंद्र साहिस, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, सिंहभूम व जमशेदपुर चैंबर अॉफ कॉर्मस, छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन आदि ने समय-समय पर आंदोलन किया. रेल प्रशासन ने अबतक आश्वासन ही दिया है. टाटानगर : जून से शुरू होगी एसक्लेटर की सुविधाचक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन में स्वचलित सीढ़ी (एसक्लेटर) लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जून, 2016 तक टाटानगर में यात्रियों को स्वचलित सीढ़ी की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. इसकी जानकारी चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को मंडल रेल उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक में दी. बैठक की अध्यक्षता डीआरएम ने की. रेल मंडल सभागार में हुई डीआरयूसीसी की मीटिंग में तीन घंटे तक सदस्यों ने स्टेशन पर सुविधाओं में ढांचागत विकास, उनकी प्रगति, कार्य में आने वाली समस्याएं, नयी ट्रेनों का परिचालन, ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, ट्रेनों का समय पर परिचालन आदि विषयों पर मंथन किया. रेल जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल यात्रीहित में होबैठक में ट्रेनों में स्वच्छता के लिए जैविक शौचालय की उत्तरोत्तर व्यवस्था, ऑन बोर्ड हाउस किपिंग स्कीम, क्लीन ट्रेन योजना का पालन, अनरिजर्व टिकट प्रणाली, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक योजनाओं का विस्तार, गाड़ियों के उदघोषणा को बेहतर बनाने, कोच डिसप्ले सिस्टम को और दुरुस्त करने पर सहमति बनी. सदस्यों ने रेलवे का आंतरिक संसाधन बढ़ाने के लिए भूमि का व्यावसायिक उपयोग यात्रियों के हित में करने का सुझाव दिया. बैठक में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सत्यम प्रकाश, वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता कुलदीप सिंह, सीनियर डीएससी रफीक अहमद अंसारी, सीनियर डीइइ (जी) चितरंजन मंडल, सीनियर डीएसटीइ एमएम वरिश, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) आर सरस्वत, सीएमएस डॉ आरके पाणि, सीनियर डीएसओ एके सिंघा, सीनियर डीओएम हरविंदर सिंह सहित समिति में उपभोक्ता प्रतिनिधि प्रमोद कुमार व अनय चौधरी उपस्थित थे.चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन की घोषणा- जून 2016 तक टाटानगर में स्वचलित सीढ़ी- सलगाजुड़ी हॉल्ट में खुलेगा टिकट काउंटर- टाटानगर कार पार्किंग कर्मियों को मिलेगा ड्रेस कोड- 9 माह में राउरकेला स्टेशन पर लिफ्ट लगेगा- टाटानगर प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 में कोच इंडिकेशन बोर्ड- टाटा प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 के लिये सीसीटीवी की स्वीकृति- झारसुगुड़ा के प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 में यात्री शेड का विस्तार- डीएमयू ट्रेन में जैविक शौचालय की सुविधा वाले रैक लगेंगे- राजखरसावां में अंडर ब्रिज बनाने की स्वीकृति- राउरकेला से टाटा के बीच इएमयू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव- चक्रधरपुर स्टेशन पर अतिरिक्त एटीएम की व्यवस्था – टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिव क्लास की बोगीकिसने क्या कहाछाेटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन की ओर से यूके श्रीवास्तव ने टाटा-पटना (वाया गया) जनशताब्दी, टाटा से रांची व बिलासपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का समय बदलने के साथ कई ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की मांग रखी.सांसद जुएल उरांव के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार जेना ने अवैध वेंडरों पर अंकुश लगाने का सुझाव दिया.सांसद करिया मुंडा के प्रतिनिधि लाल सिंह सोय ने स्टेशनों पर वारांगक्षिति (हो भाषा) से उदघोषणा करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने राजखरसावां स्टेशन में प्लेटफार्म, शौचालय और यात्री सुविधा विकसित करने का सुझाव दिया.सांसद विद्युत महतो के प्रतिनिधि अशोक कुमार बिहारी ने सालगाजुड़ी में टिकट काउंटर की सुविधा देने और टाटानगर में कार पार्किंग व्यवस्था सुधारने का सुझाव रखा.राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के मलय मंडल ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने सहित स्वचलित सीढ़ियां शीघ्र चालू करने, सीटीटीवी कैमरा लगाने, तपश्वनी व कोरापुट ट्रेनों के समय में बदलाव के साथ दुरंतो का राउरकेला में ठहराव का सुझाव दिया.अल्ट्राटेक सीमेंट झारसुगड़ा के प्रतिनिधि आरके दास ने झारसुगड़ा प्लेटफार्म 4 व 5 में यात्री शेड का विस्तार करने, जैविक शौचालय युक्त डीएमयू का रैक लगाने का सुझाव दिया.सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रभाकर सिंह ने टाटानगर में स्टील एक्सप्रेस के समय में जेेनरल टिकट काउंटर बढ़ाने, प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण व पार्किंग व्यवस्था में सुधार का प्रस्ताव दिया. टाटा-छपरा को एक्सटेंशन देने, पुरुषोत्तम को जयपुर तक करने, टाटा स्टेशन के बाहर अतिक्रमण हटाने, समीप में बाजार विकसित करने की मांग की.सांसद लक्ष्मण गिलुवा के प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर स्टेशन में अतिरिक्त एटीएम लगाने, प्लेटफार्म में शौचालय बनाने और सारंडा के खाली पड़े रैक को चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच चलाने का सुझाव दिया.सांसद प्रदीप बालमुचु के प्रतिनिधि एसएस गुहा ने घाटशिला स्टेशन में यात्री सुविधा बढ़ाने और बैठने के लिये स्टील चेयर की सुविधा देने का सुझाव दिया. —–संजय मित्र बने जोनल सलाहकार समिति के सदस्यमंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्रा को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य सर्व सम्मति से चुना गया. सीनियर डीसीएम सह समिति के सचिव सत्यम प्रकाश ने इसका प्रस्ताव दिया. संजय मिश्रा अब चक्रधरपुर रेल मंडल की तमाम समस्याओं को जोनल स्तर तक उठायेंगे.—- यात्री संख्या घटने का हुआ जिक्ररेलवे में यात्रियों की संख्या 10 फीसदी तक घटी है. इसके कारण राजस्व प्राप्ति में दो फीसदी गिरावट आयी है. इसे लेकर रेलवे बोर्ड स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गयी थी. इसमें यात्रियों की घटती संख्या के कारण जानने का प्रयास किया गया. इसका जिक्र चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने डीआरयूसीसी की बैठक में किया. उन्होंने इसपर सदस्यों की राय जानी़ यात्री सुविधा पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद यात्रियों की संख्या घटने पर बोर्ड चिंतित है. माना जा रहा है कि सड़क मार्ग में सुधार और हवाई मार्ग को सुगम मानने के कारण उच्च वर्ग के यात्री रेलवे से कटे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
फिर लटकी जुगसलाई ओवरब्रिज योजना
फिर लटकी जुगसलाई ओवरब्रिज योजना – पीछे हटा चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन- राज्य सरकार को भेजी गयी संबंधित रिपोर्ट(तसवीरें सीकेपी 24-11 में बैठक करते डीआरयूसीसी सदस्य, 24-12 में लाल सिंह सोय, सीकेपी 24-13 में अशोक कुमार बिहारी, सीकेपी 24-14 में मलय मंडल, सीकेपी 24-16 में प्रदीप कुमार जेना, सीकेपी 24-17 में प्रभाकर सिंह)- डीआरएम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement