Advertisement
रेलवे में नौकरी के नाम पर 4 लाख रुपये ठगे
जमशेदपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर टाटा स्टील के ठेका श्रमिक परमानंद सिंह से टाटा मोटर्स कर्मी अशोक कुमार कर्ण ने चार लाख रुपये की ठगी की. इस बाबत घाटशिला के विक्रमपुर कशिदा गांव के निवासी परमानंद सिंह ने टेल्को थाने में टेल्को के क्वार्टर नंबर के 22/15 निवासी अशोक कुमार कर्ण के […]
जमशेदपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर टाटा स्टील के ठेका श्रमिक परमानंद सिंह से टाटा मोटर्स कर्मी अशोक कुमार कर्ण ने चार लाख रुपये की ठगी की. इस बाबत घाटशिला के विक्रमपुर कशिदा गांव के निवासी परमानंद सिंह ने टेल्को थाने में टेल्को के क्वार्टर नंबर के 22/15 निवासी अशोक कुमार कर्ण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद अशोक कुमार ने अपना क्वार्टर बदल दिया है और मोबाइल फोन बंद कर लिया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
दर्ज मामले के मुताबिक परमानंद सिंह 13 वर्षों से टाटा स्टील में अस्थायी मजदूर हैं. इस दौरान उनका परिचय अशोक से हुआ. उसने खुद को टेल्को कर्मचारी बताया. उसने कहा कि वह उसके रिश्तेदार रुपेश कुमार को रेलवे में नौकरी लगवा देगा. इसके लिए चार लाख रुपये देने होंगे. अशोक कुमार ने अपने साला पंकज कुमार कर्ण के खाता में 13 जून 2013 को चार हजार रुपये, बहनोई अंजनी कुमार के खाता में 4 जुलाई 13 को दस हजार रुपये, 8 जुलाई को 35 हजार रुपये और शेष 3.51 लाख रुपये टेल्को स्थित अपने क्वार्टर में बुलाकर कैश लिया. अशोक ने आठ माह में नौकरी लगवाने की बात कही. अशोक ने मोबाइल नंबर 9470516742 पर एक व्यक्ति से बात करायी. उसने खुद को सीकेपी डिवीजन का डीआरएम बताया.
नौकरी नहीं मिलने पर परमानंद ने अशोक कुमार से संपर्क करना चाहा, तो उसका मोबाइल बंद मिला. शहर आने पर पता चला कि अशोक कुमार ने क्वार्टर भी बदल लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement