10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर प्रखंड : मुखिया पद के चार नामांकन रद्द

जमशेदपुर प्रखंड : मुखिया पद के चार नामांकन रद्दस्क्रूटनी में इनके नामांकन रद्द -अनीता गोंड (पंचायत-पश्चिम गदड़ा)- पुष्पारानी तिर्की(पंचायत-पश्चिम घोड़ाबांधा)- चांदनी बारदा(पंचायत- उत्तर-पश्चिम गदड़ा) -लक्ष्मी सिंह (हितकू पंचायत) फोटो- डीएस 1 व डीएस 2संवाददाता, जमशेदपुर पंचायत चुनाव को लेकर चौथे चरण के लिए नामांकन करने वाले मुखिया पद के दावेदारों के प्रपत्राें की सोमवार को […]

जमशेदपुर प्रखंड : मुखिया पद के चार नामांकन रद्दस्क्रूटनी में इनके नामांकन रद्द -अनीता गोंड (पंचायत-पश्चिम गदड़ा)- पुष्पारानी तिर्की(पंचायत-पश्चिम घोड़ाबांधा)- चांदनी बारदा(पंचायत- उत्तर-पश्चिम गदड़ा) -लक्ष्मी सिंह (हितकू पंचायत) फोटो- डीएस 1 व डीएस 2संवाददाता, जमशेदपुर पंचायत चुनाव को लेकर चौथे चरण के लिए नामांकन करने वाले मुखिया पद के दावेदारों के प्रपत्राें की सोमवार को स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के दूसरे दिन चार मुखिया नामांकन रद्द कर दिये गये. इसमें अनीता गोंड(पंचायत-पश्चिम गदड़ा), पुष्पारानी तिर्की(पंचायत-पश्चिम घोड़ाबांधा), चांदनी बारदा(पंचायत- उतर-पश्चिम गदड़ा) एवं लक्ष्मी सिंह (हितकू पंचायत) का शामिल है. सोमवार को 27 पंचायत के दावेदारों की स्क्रूटनी की गयी. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि स्क्रूटनी में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. नाम वापसी की तिथि 24 से 26 नवंबर तक है. चुनाव चिह्न 27 नवंबर को आवंटित किये जायेंगे. विरोध के बाद रद्द हुआ अनीता गोंड का नामांकनस्क्रूटनी स्थल पर अनीता गोंड का नामांकन रद्द करने की मांग पर कई मुखिया पद के दावेदार अड़ गये. पश्चिम गदड़ा पंचायत से मुखिया पद के दावेदार शीतल उरांव व देलहो मार्डी समेत अन्य का कहना था कि अनीता गोंड गैर आदिवासी है़ं उसे आदिवासी के लिए आरक्षित पद पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए़ इस पर सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने अनीता गोंड के जाति प्रमाण पत्र की जांच की़ क्या पाया जांच में : अनीता गोंड का पैतृक निवास ग्राम- सिसवा, जिला-सीवान (बिहार) है़ सीवान से निर्गत जाति प्रमाण व माइग्रेशन के आधार पर यहां उनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है़ अंचलाधिकारी ने भारत सरकार के पत्रांक बीसी-16014/1 / 182-एससी और बीसीडी-1 दिनांक 22-02-1985 के आलोक में अनीता गोंड का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया़ उनका कहना था कि ओरिजिन स्टेट में ही उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सकता है, यहां नहीं. ज्ञात हो कि अनीता गोंड के पति जयप्रकाश गोंड पश्चिम गदड़ा पंचायत से पिछले चुनाव में मुखिया पद से चुनाव लड़ चुके है़ं वे विजयी भी हुए थे, लेकिन आपत्ति के बाद मामला कोर्ट में चला गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें