जमशेदपुर: किसी कंपनी के उत्पाद को कैसे आकर्षक बनाया जाये इसकी सीख बिजनेस के क्षेत्र के योद्धा एक्सलर्स से लेंगे. वे अपने उत्पाद को लोगों के बीच पैठ बनाने के साथ-साथ उत्पाद से संबंधित टैग लाइन को भी बनायेंगे.
दरअसल एक्सएलआरआइ में 15 नवंबर से ऑन्सेंबल की शुरुआत हो रही है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आइडिया समिट में जहां बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की जायेगी, वहीं नेशनल वीमेन लीडरशिप समिट का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की पांच महिलाएं हिस्सा लेंगी और बतायेंगी कि कैसे घर से निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी पहचान बनायी.
इस दौरान उन्होंने कितनी चुनौतियों का सामना किया और आज की पीढ़ी की महिलाओं को क्या करना चाहिए इससे संबंधित बातें भी लीडरशिप समिट के दौरान महिलाएं बतायेंगी. जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड की प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका शिल्पा राव भी वीमेन लीडरशिप के दौरान अपने संघर्ष से सबों को अवगत करायेंगी. उन्होंने कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है.
गूगल भी ले रही है हिस्सा
ऑन्सेंबल के दौरान यंग वीमेन लीडरशिप के दौरान गूगल की टीम भी हिस्सा ले रही है. यंग वीमेन लीडरशिप को एक्सएलआरआइ के इंटरप्रेन्योर सेल और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. इसे लेकर इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर के चेयरपर्सन प्रो. प्रबल सेन ने कहा कि लीडरशिप समिट के दौरान कई नये आइडिया निकल कर सामने आयेंगे जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. आधी आबादी को भी आगे बढ़ाने पर उन्होंने बल दिया.