14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक विरासत कक्षा के बच्चों में वस्त्र वितरित

सांस्कृतिक विरासत कक्षा के बच्चों में वस्त्र वितरित(फोटो सीआइआरडी के नाम से सेव हैं)स्वामी निर्विशेषानंद ने बच्चों में बांटीं सामग्रियांजमशेदपुर : सर्किट हाउस एरिया स्थित आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में चल रहे सांस्कृतिक विरासत की कक्षा में रविवार को प्रधान संचालिका विजयलक्ष्मी दास ने स्वामी निर्विशेषानंद तीर्थ का स्वागत किया. स्वामी भूमानंद तीर्थ की […]

सांस्कृतिक विरासत कक्षा के बच्चों में वस्त्र वितरित(फोटो सीआइआरडी के नाम से सेव हैं)स्वामी निर्विशेषानंद ने बच्चों में बांटीं सामग्रियांजमशेदपुर : सर्किट हाउस एरिया स्थित आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में चल रहे सांस्कृतिक विरासत की कक्षा में रविवार को प्रधान संचालिका विजयलक्ष्मी दास ने स्वामी निर्विशेषानंद तीर्थ का स्वागत किया. स्वामी भूमानंद तीर्थ की प्रेरणा से तीन वर्ष पूर्व झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिए आरंभ की गयी. उक्त संस्था उनके सांस्कृतिक विकास के लिए प्रयासरत है. बच्चों ने कठिन श्लोकों का समवेत स्वर में उच्चारण कर स्वामीजी को संतुष्ट किया, जिसमें उन्होंने स्वर सुधारने पर ध्यान देने की सलाह दी. अपने संबोधन में स्वामी जी ने उन्हें बताया कि जिस तरह शरीर को स्वस्थ एवं सुंदर रखने के लिए अच्छे भोजन की आवश्यकता है, उसी प्रकार मन को स्वस्थ एवं सुंदर रखने के लिए अच्छे विचारों की आवश्यकता होती है. इसके बाद स्वामी जी ने बच्चे-बच्चियों के बीच पहनने को गर्म कपड़े एवं अन्य सामान प्रदान किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरा नंदवानी, इंदिरा अय्यर, इंदिरा पांडेय, मजू त्रिपाठी आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें