10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सगल कलेस निनंदक भया खेद…(ऋषि-8,10)

सगल कलेस निनंदक भया खेद…(ऋषि-8,10)-ह्यूम पाइप गुरुद्वारा में भगत नामदेव जी का प्रकाशोत्सव मना (फ्लैग) -सासंद ने माथा टेका, एंबुलेंस देने की घोषणा कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरह्यूम पाइप गुरुद्वारा कमेटी की ओर से रविवार को भगत नामदेव जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पठानकोट के रागी जत्था रंजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा के रागी जत्था […]

सगल कलेस निनंदक भया खेद…(ऋषि-8,10)-ह्यूम पाइप गुरुद्वारा में भगत नामदेव जी का प्रकाशोत्सव मना (फ्लैग) -सासंद ने माथा टेका, एंबुलेंस देने की घोषणा कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरह्यूम पाइप गुरुद्वारा कमेटी की ओर से रविवार को भगत नामदेव जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पठानकोट के रागी जत्था रंजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा के रागी जत्था इंद्रजीत सिंह ने संगत को निहाल किया. कथा वाचक भाई हरजिंदर सिंह ने बताया कि भगत नामदेव का जन्म 26 अक्तूबर 1270 को शोलापुर के नरसी गांव में माता गौणा जी तथा पिता दास सेठ के घर हुआ था. मौके पर उनकी जीवनी तथा वाणी के बारे में प्रकाश डाला गया. साथ ही ‘सगल कलेश निनंदक मया खेद नामे नाराय नारी भेद…आदि शबद कीर्तन गायन किया गया. सांसद विद्युत वरण महतो भी कीर्तन दरबार में शामिल हुए और माथा टेक कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने संगत के समक्ष गुरुद्वारा कमेटी को एंबुलेंस देने की घोषणा की. कमेटी की तरफ से उन्हें साल भेंटकर सम्मानित किया गया. कमेटी की तरफ से पटना गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता गुरदेव सिंह राजा, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, सांसद प्रतिनिधि संजीव, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, अकाली दल के जत्थेदार जरनैल सिंह, गुरुनानक सेवा दल के हरविदंर सिंह मंटू, भुपेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू को भी सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया. कीर्तन दरबार में मंच का संचालन परमजीत सिंह काले व सुखविदंर सिंह ने किया. अंत में संगत के बीच गुरु का लंगर भी वितरित हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में ह्यूम पाइप गुरुद्वारा के प्रधान दलबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, रतन सिंह आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें