17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका कंपनियों में पीएफ घोटाला : घोषाल (मनमोहन 2)

ठेका कंपनियों में पीएफ घोटाला : घोषाल (मनमोहन 2) – झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने की मजदूरों से एकजुट होकर संघर्ष की अपीलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील में उत्पादन व मेंटेनेंस और अस्थायी व निर्माण कार्य में लगे करीब 45 हजार मजदूरों को उनका उचित हक नहीं मिल रहा है. इन मजदूरों के भविष्य निधि (पीएफ) […]

ठेका कंपनियों में पीएफ घोटाला : घोषाल (मनमोहन 2) – झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने की मजदूरों से एकजुट होकर संघर्ष की अपीलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील में उत्पादन व मेंटेनेंस और अस्थायी व निर्माण कार्य में लगे करीब 45 हजार मजदूरों को उनका उचित हक नहीं मिल रहा है. इन मजदूरों के भविष्य निधि (पीएफ) की अंशदान राशि ठेका कंपनियां ठीक से जमा नहीं कर रही है. मजदूरों को स्थायी व सही अटेंडेंस कार्ड नहीं दिया जाता, ताकि वे भविष्य निधि की राशि से संबंधित कोई दावा कर सकें. इस तरह करीब 80 प्रतिशत ठेका मजदूरों के पीएफ अंशदान राशि में ठेका कंपनियां भारी घोटाला करती रही है. उक्त बातें झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के महासचिव एसके घोषाल ने कही. वह रविवार को साकची स्थित यूनियन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. आदेश के बाद भी जमा नहीं हो रही राशिश्री घोषाल ने बताया कि हाल में ऐसे 15 मजदूरों के पीएफ मामले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सुनवाई कर फैसला सुनाया है. मेसर्स खोराना इंजीनियरिंग और मेसर्स कॉस्मोस इंटरप्राइजेज संबंधित कर्मचारियों की पीएफ राशि 15 दिनों में जमा करने का आदेश दिया गया, लेकिन अबतक जमा नहीं किया गया है. श्री घोषाल ने कहा कि कंपनियां राशि जमा नहीं करती है, तो भुक्तभोगी मजदूर टाटा स्टील के साकची गेट पर घरना पर बैठेंगे. श्री घोषाल ने बताया कि सतर्कता निदेशक, नयी दिल्ली को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए विजिलेंस जांच की मांग की गयी है. संवाददाता सम्मेलन में यूनियन के नरसिंह राव, श्रवण कुमार, रमेश मुखी, रामदास करुआ, बासमती हेंब्रम, राजेश श्रीवास्तव, एस प्रमाणिक, पप्पू कुमार, मनोज कुमार रजक, राजकुमार प्रमाणिक, निमाई गोप, प्रदीप कुमार दास, कुणाल मंडल, काजल तिवारी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें