14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरवी को बिजकॉम का ताज

आरवी को बिजकॉम का ताज फ्लैग : लोयोला स्कूल में पहली बार आयोजित हुआ इंटर स्कूल इवेंट बिजकॉमफोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लोयोला स्कूल में पहली बार बिजनेस फेस्ट बिजकॉम का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग कुल 12 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप को ध्यान में रखते […]

आरवी को बिजकॉम का ताज फ्लैग : लोयोला स्कूल में पहली बार आयोजित हुआ इंटर स्कूल इवेंट बिजकॉमफोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लोयोला स्कूल में पहली बार बिजनेस फेस्ट बिजकॉम का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग कुल 12 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर डिजाइन किया गया था. यंग इंडियन सीआइआइ की अोर से संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बिज डिबेट, बिज क्विज, लोगो डिजाइनिंग, डांस, रैंप वॉक, प्रोडक्ट सेलिंग समेत कई अन्य इवेंट हुए. अंतिम रूप से राजेंद्र विद्यालय की टीम को अोवरअॉल चैंपियन का खिताब दिया गया. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की टीम उपविजेता रही. ———-कॉरपोरेट स्टाइल रैंप वॉक ने धड़काया दिल प्रतियोगिता में पूरी तरह से काॅरपोरेट कल्चर को पेश किया गया. किसी मल्टीनेशनल अॉफिस में काम कैसे किया जाता है, या नये-नये आइडिया को धरातल पर कैसे उतारा जाता है, इसे बच्चों ने बखूबी दिखाया. इसके साथ ही काॅरपोरेट वर्ल्ड में युवतियों का ड्रेस कोड अौर उनके चलने का तरीका अौर बात करने का क्या तरीका होता है, इसे भी बच्चों ने प्रदर्शित किया. ———–एंटरप्रेन्योर बनने की दिशा देगी प्रतियोगिता : नीरजकांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आइएसडब्ल्यूपी कंपनी के एमडी नीरजकांत ने प्रतियोगिता की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर ही बच्चों को एंटरप्रेन्योर बनने की दिशा में यह प्रतियोगिता काफी अहम रोल निभायेगी. क्लब के प्रेसिडेंट अमन अहमद ने भी संबोधित किया. क्लब की मोडरेटर टीचर तंद्रा रॉय घटक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इंटेक के झारखंड चैप्टर के कन्वेनर राकेश सूरी उपस्थित थे. उन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें