23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल की प्रधान कमलजीत के पति का निधन (फोटो है 21 परमजीत सिंह के नाम से)

सेंट्रल की प्रधान कमलजीत के पति का निधन (फाेटाे है 21 परमजीत सिंह के नाम से) -बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान आैर सेंट्रल कमेटी में सलाहकार की सेवा प्रदान कर चुके थे सरदार परमजीत सिंह भामरा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत काैर के पति सरदार परमजीत सिंह भामरा का लंबी बीमारी […]

सेंट्रल की प्रधान कमलजीत के पति का निधन (फाेटाे है 21 परमजीत सिंह के नाम से) -बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान आैर सेंट्रल कमेटी में सलाहकार की सेवा प्रदान कर चुके थे सरदार परमजीत सिंह भामरा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत काैर के पति सरदार परमजीत सिंह भामरा का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हाे गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. उनका भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में सीजीपीसी के अलावा शहर की कई गुरुद्वारा कमेटियाें के प्रधान, पदाधिकारी आैर समाज के लाेगाें ने हिस्सा लिया. स्व. भामरा दाे पुत्र (चरणजीत सिंह आैर रविंदर सिंह) समेत भरा-पूरा परिवार छाेड़ गये हैं. पटना तख्त श्री हरिमंदिर के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेेंद्र सिंह ने बताया कि सरदार परमजीत सिंह भामरा ने बारीडीह गुरुद्वारा में प्रधान पद की सेवा के बाद सीजीपीसी में सलाहकार के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभायी. इन दिनाें में गुरुपर्व पर निकलनेवाले नगर कीर्तन में कंट्राेलर की सेवा प्रदान कर रहे थे. शोक संवेदना प्रकट की : सीजीपीसी के प्रधान इंदरजीत सिंह, गुरमुख सिंह मुखे, हरविंदर सिंह मंटू, दलबीर सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू, गुरदयाल सिंह, जसवंत सिंह भाेमा, बलबीर सिंह, अमरजीत सिंह, माेहन सिंह भाटिया, नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, बलबीर सिंह बबलू, अमरजीत सिंह, जसबीर सिंह, अर्जुन सिंह, निरंजन सिंह, जाेगा सिंह, गुरदेव सिंह राजा, मंजीत सिंह, दलबीर काैर, गुरमीत काैर, रविंद्र काैर, कुलवंत काैर, गुरदीप सिंह, रविंदर सिंह, राम किशन सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें