21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्जर के खिलाफ 1-2 को बैंकों में हड़ताल

मर्जर के खिलाफ 1-2 काे बैंकाें में हड़तालबैंक अॉफ इंदाैर आैर बैंक अॉफ साैराष्ट्र का हुआ मर्जर, एसबीआइ नहीं मान रहा है सेवा शर्त उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एआइडीइए (अॉल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसाेसिएशन) के अाह्वान पर 1-2 दिसंबर काे देश भर में सभी बैंक बंद रहेंगे. मंगलवार एक दिसंबर काे एसबीआइ अाैर उसके एसाेसिएट बैंक […]

मर्जर के खिलाफ 1-2 काे बैंकाें में हड़तालबैंक अॉफ इंदाैर आैर बैंक अॉफ साैराष्ट्र का हुआ मर्जर, एसबीआइ नहीं मान रहा है सेवा शर्त उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एआइडीइए (अॉल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसाेसिएशन) के अाह्वान पर 1-2 दिसंबर काे देश भर में सभी बैंक बंद रहेंगे. मंगलवार एक दिसंबर काे एसबीआइ अाैर उसके एसाेसिएट बैंक बंद रहेंगे, जबकि बुधवार दाे दिसंबर काे एसबीआइ समेत अन्य सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे. एआइडीइए के प्रमुख कॉमरेड हीरा अरकने ने बताया कि एसबीआइ द्वारा मर्जर पॉलिसी के बाद सेवा शर्ताें काे अपने हिसाब से लागू करने के विरोध में यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. पिछले दिनाें एसबीआइ में बैंक अॉफ इंदाैर आैर बैंक अॉफ साैराष्ट्र का मर्जर हुआ है. एसबीआइ काे छाेड़कर अन्य बैंकाें में इंड्रस्ट्रीज लेवल सर्विस कंडीशन लागू है. इस कारण जिन बैंकाें का मर्जर हुआ है, उनके कर्मचारियाें काे अन्य सुविधाआें से वंचित रहना पड़ सकता है. एसबीआइ का अपना सर्विस कंडीशन है, जिसे वह लागू करना चाहता है. एसबीआइ नये मर्जर करनेवालाें पर दसवां वेतन समझाैता काे बिना सुधार के ही लागू करना चाहता है. एसबीआइ में पहले जाे नियम है (प्राेगेसिव कैरियर स्कीम) उसे ही लागू करना चाहता है. अनुकंपा के आधार पर नाैकरी का नियम जाे मर्जर के पूर्व इन बैंककर्मियाें पर लागू था, उसे भी एसबीआइ लागू नहीं कर रहा है. इसके अलावा पूर्ववर्ती बैंकाें में कार्य के दाैरान सिंगल विंडाे अॉपरेटर पदनाम काे बदल कर कस्टमर एस्सिटेंट बना दिया जा रहा है. कॉमरेड हीरा अरकने ने कहा कि इन सब से यह साफ हाेता है कि एसबीअाइ कर्मचारियाें पर अपने मन की चलाना चाहता है, जिसका जाेरदार विराेध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें