जमशेदपुर: छठ पूजा के लिए अलग-अलग घाट गये श्रद्धालुओं के घरों को चोरों ने शनिवार सुबह निशाना बनाया. सिदगोड़ा और उलीडीह के दो घरों से चोरों ने क्रमश: 8 और 4 कुल 12 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली.
दोनों घटना की शिकायत के बाद सिदगोड़ा और उलीडीह पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. दोनों घटना में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी अंजाम दिया.
छह घंटे के लिए गये घाट, चोरों ने टपाये 8 लाख : सिदगोड़ा रोड-28 निवासी एसके बोस के घर शनिवार तड़के 3:30 से सुबह 9:30 बजे के बीच चोरों ने धावा बोला. घर में कोई नहीं होने के कारण चोरों ने घर के पीछे से प्रवेश किया और ताला तोड़ कर अलमारी में रखे 7 लाख रुपये के जेवर, 80 हजार रुपये नगद सहित 8 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. साढ़े 9 बजे घर लौटने के बाद इसका पता चला तो श्री बोस ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.