आदित्यपुर: शुक्रवार की रात आदित्यपुर पुलिस ने राममड़ैया बस्ती से लूट या डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी पहले से भी हत्या व लूट आदि कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त रहें हैं. जिला के एसपी इंद्रजीत माहथा ने मीडिया को बताया कि सभी अपराधी रतन लोहार ( अभी जेल में) के खाली पड़े घर में इकट्ठा हुए थे.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर सालडीह के राजेश लोहार उर्फ भट्टा लोहार, सूरज कोतवाल, सूरज कुम्हार व राममड़ैया के छोटू सिंह मुंडा उर्फ गोमा सिंह मुंडा, मंशा लोहार तथा राजू लोहार को दबोच लिया. इस कार्रवाई के दौरान अपराधी छत से कूद कर भागने का भी प्रयास किया. इस क्रम में राजेश उर्फ भट्टा के पैर में मोच आ गयी, लेकिन टूना लोहार भागने में सफल रहा. छापामारी टीम में थाना प्रभारी केएन मिश्र, थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, राम अनुराग सिंह, मंगल सिंह सोय व मथियस जॉन मुमरू व सशस्त्र बल के लोग शामिल थे.
बोतल बम व भुजाली बरामद
एसपी श्री माहथा ने बताया कि अपराधी जहां जमे हुए थे, वहां से उनकी निशादेही पर कमरे में छुपा कर रखे गये दो जिंदा बोतल बम, एक भुजाली व दो चाकू बरामद किये गये.
नौ बार जेल जा चुका है भट्टा
पुलिस के अनुसार अभियुक्त राजेश लोहार उर्फ भट्टा लोहार कई आपराधिक कांडों में आरोप पत्रित है. वह इससे पहले नौ बार जेल जा चुका है.
पेट्रोल पम्प डकैती में वांछित था छोटू
पकड़े गये अपराधियों में शामिल छोटू सिंह मुंडा उर्फ गोमा सिंह मुंडा पोटका थानांतर्गत पेट्रोल पम्प में हुई डकैती में भी वांछित था.