मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा के लिए पोलिंग पार्टी आज होगी रवानाको-अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरी, आज दोपहर 3 बजे से तीनों प्रखंड में चुनाव प्रचार होगा बंद, 22 नवंबर की सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान—————कुल बूथ -420—————–वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 22 नवंबर को मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा के 420 बूथों में मतदान होंगे. इसके लिए शुक्रवार को को अॉपरेटिव कॉलेज से पोलिंग पार्टी रवाना होगी. 420 बूथों के अलावा मुसाबनी में 3, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा में 2-2 रिजर्व पोलिंग पार्टी को भेजा जायेगा. मतदान सामग्री के साथ पोलिंग पार्टी को भेजने की को-अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. कर्मचारियों के बैठने के लिए कॉलेज भवन अौर मैदान के बीच भव्य टेंट लगाया गया है. परीक्षा हॉल में भी पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री- बैलेट बॉक्स देने की तैयारी की गयी है. इसके अतिरिक्त पोलिंग पार्टी को भेजने के लिए डीटीअो के नेतृत्व में वाहन कोषांग की पूरी टीम को लगाया गया है. कॉलेज परिसर में बैलेट पेपर अौर बैलेट बॉक्स देने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है अौर तीनों प्रखंडों के लिए अलग-अलग तैयारी की गयी है. शुक्रवार को पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए गुरुवार को सेल्स टैक्स भवन में सामग्री कोषांग द्वारा भी तैयारी पूरी कर ली गयी. बैलेट पेपर, मतदान सामग्री को बूथवार एकत्रित कर पैकेट बनाया गया है. इसके अतिरिक्त मतदान से संबंधित सभी सामग्री का बूथवार पैकेट बनाया गया है. डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार के नेतृत्व में सामग्री कोषांग ने पैकिंग तैयारी पूरी की. तीनों प्रखंड में कुल 420( मुसाबनी 210, डुमरिया में 124 गुड़ाबांधा 86) बूथ हैं जिसमें 1680 कर्मचारी मतदान कार्य में लगेंगे.शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से तीनों प्रखंड में चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा. कॉलेज मैदान में लगा गाड़ियों का मेलामिनी बस-70बड़ी बस-20सूमो समेत छोटी गाड़ी- 60जमशेदपुर. मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा में होने वाले पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टी को ले जाने अौर लाने के लिए दो गाड़ियां लगेगी. वाहन कोषांग की नोटिस के बाद गुरुवार को दिन तक 150 वाहन मालिकों ने अपनी गाड़ी जमा कर दी. मिनी बस एवं बसों को 9 प्रखंड मुख्यालय में मतदान कर्मियों को कॉलेज लाने के लिए भेजा गया है. वाहन कोषांग से तेल के साथ गाड़ी के चालकों को संबंधित प्रखंड मुख्यालय भेजा गया. मतदान से संबंधित सूचना/शिकायत यहां करेंतीनों प्रखंड में मतदान संबंधित किसी प्रकार की सूचना या शिकायत दर्ज करने के लिए जिला पंचायती राज विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है. प्रखंड-नंबरडुमरिया-06585 225066मुसाबनी- 06585 225074गुड़ाबांधा- 06585 225053————–अॉब्जर्वरों को दे सकतें हैं सूचनाघाटशिला एवं धालभूम अनुमंडल के सामान्य अौर व्यय प्रेक्षकों का नंबर जारी किया गया है. चुनाव संबंधित किसी प्रकार की शिकायत एवं सूचना प्रेक्षक से की जा सकती है.प्रेक्षक- अनुमंडल-नंबरसामान्य प्रेक्षक रामाकांत सिंह- धालभूम- 8084272827व्यय प्रेक्षक राम सेवक राणा- धालभूम- 9431723875सामान्य प्रेक्षक मुरली मनोहर प्रसाद- घाटशिला- 8877096901व्यय प्रेक्षक विलियम कुजूर- घाटशिला- 9835735575——————-मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा को छह जोन अौर तीन सुपर जोन में बांटाजमशेदपुर: निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने तीनों प्रखंड को छह जोन अौर 3 सुपर जोन में बांटा है. तीनों सुपर जोन में जिला स्तर के पुलिस- प्रशासनिक पदाधिकारियों को लगाया गया है. सुपर जोनल दंडाधिकारियों एवं सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में अपने-अपने क्षेत्र में जोनल दंडाधिकारियों के कार्य पर निगरानी रखते हुए स्वच्छ,निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.जोनल अॉफिसरों को मतदान केंद्र का स्वयं या सेक्टर अॉफिसर से निरीक्षण कर पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराने, पोलिंग पार्टी को वज्र गृह स्थित रीसिविंग सेंटर तक पहुंचने का पर्यवेक्षण करना, कलस्टर पर मतदानकर्मी के पहुंचने की सूचना देना, मतदान के दिन कलस्टर से मतदानकर्मियों को बूथ तक भेजने निर्देश दिये गये हैं. इसके अतिरिक्त मतदान के दिन मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचने, मतदान शुरू होने,प्रति घंट मतदान, मतदान समाप्ति, आवश्यक्तानुसार सुरक्षित मतदानकर्मी, सामग्री उपलब्ध कराना, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मतदानकर्मियों को बैलेट बॉक्स के साथ वज्रगृह तक भेजने का निर्देश दिया गया है.सभी को मतदान केंद्र अौर कलस्टर से जोड़ा गया है. सुपर जोनल अॉफिसरथाना क्षेत्र- सुपर जोनल दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारीजादूगोड़ा/मुसाबनी- एसअोआर बिंदेश्वरी तातमा( 9006149595)- जादूगोड़ा इंस्पेक्टर जयंत तिर्की( 9934328753)डुमरिया 1/ डुमरिया 2- डीएलअो अखिलेश कुमार सिन्हा( 9334399777)-डीएसपी मुसाबनी अजीत कुमार विमल( 9431706492)गुड़ाबांधा 1/2- डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन(9430146607)-एएसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल( 9471377831)—————–जोनल दंडाधिकारी अौर जोनल पुलिस पदाधिकारीजोनथाना- जोनल दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारीजादूगोड़ा थाना- मुसाबनी सीअो विशालदीप खलको( 8294045007)-जादूगोड़ा थाना प्रभारी हंसे उरांव(9431706504)मुसाबनी थाना- मुसाबनी बीडीअो मो मुजाहिद अंसारी( 8294105882)- मुसाबनी थाना प्रभारी राम चंद्र राम( 9470572479)डुमरिया 1- बीडीअो डुमरिया मृत्युंजय कुमार( 9709255345)-इंस्पेक्टर मान सिंह मुर्मू( 9431706499)डुमरिया 2- सीअो डुमरिया महेश्वर महतो( 9931922222)- डुमरिया थाना प्रभारी विक्रांत कुमार( 8757537388)गुड़ाबांधा 1- बीडीअो गुड़ाबांधा अशोक कुमार( 7779992012)-थाना प्रभारी अर्जुन पूर्ति ( 9431706528)गुड़ाबांधा 2- गुड़ाबांधा सीअो हरीश चंद्र मुंडा( 9031648391)- इंस्पेक्टर बसंत हेस्सा (9471330985)
BREAKING NEWS
Advertisement
मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा के लिए पोलिंग पार्टी आज होगी रवाना
मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा के लिए पोलिंग पार्टी आज होगी रवानाको-अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरी, आज दोपहर 3 बजे से तीनों प्रखंड में चुनाव प्रचार होगा बंद, 22 नवंबर की सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान—————कुल बूथ -420—————–वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 22 नवंबर को मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement