कॉलेज भवन के अंदर मिलेगा बैलेट पेपर-विभिन्न कोषांगों के नोडल अॉफिसरों ने किया को-अॉपरेटिव कॉलेज का दौरा-कॉलेज परिसर में लग रहे टेंट, काउंटर, तैयारी को दिया जा रहा है अंतिम रूपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-अॉपरेटिव कॉलेज से 20 नवंबर को प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी मतदान सामग्री लेकर कलस्टर के लिए रवाना होगी. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कॉलेज परिसर में कई स्थानों पर टेंट लगाये गये हैं तो कई स्थानों पर काउंटर बनाये गये हैं. पंचायत चुनाव के लिए गठित अलग-अलग कोषांग के नोडल अॉफिसर दिलीप कुमार तिवारी, रंजना मिश्रा, उमा महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को को-अॉपरेटिव कॉलेज का दौरा किया. पदाधिकारियों ने यह तय किया कि कहां पोलिंग पार्टी को बैलेट पेपर और कहां बैलेट बॉक्स दिया जायेगा. साथ ही कहां नियुक्ति पत्र अौर अन्य मतदान सामग्री दी जायेगी, उक्त स्थल का भी जायजा लिया. डुमरिया अौर गुड़ाबांधा की पोलिंग पार्टी के बैठने के लिए वाहन खड़ा होने वाले बड़ा मैदान के नजदीक विशाल टेंट बनाया जा रहा है. तीनों प्रखंड के बैलेट पेपर कॉलेज बिल्डिंग के अंदर देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए तीन अलग-अलग काउंटर बनाये जायेंगे. मुसाबनी प्रखंड का बैलेट बॉक्स परीक्षा हॉल में देने पर विचार किया गया. प्रथम चरण में तीन प्रखंड में 420 (मुसाबनी 210, डुमरिया 124, गुड़ाबांधा में 86) केंद्रों पर मतदान होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कॉलेज भवन के अंदर मिलेगा बैलेट पेपर
कॉलेज भवन के अंदर मिलेगा बैलेट पेपर-विभिन्न कोषांगों के नोडल अॉफिसरों ने किया को-अॉपरेटिव कॉलेज का दौरा-कॉलेज परिसर में लग रहे टेंट, काउंटर, तैयारी को दिया जा रहा है अंतिम रूपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-अॉपरेटिव कॉलेज से 20 नवंबर को प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी मतदान सामग्री लेकर कलस्टर के लिए रवाना होगी. इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement