17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी : घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, भगवान भास्कर को किया नमन

सोनारी : घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, भगवान भास्कर को किया नमनजमशेदपुर. सोनारी के दोमुहानी, कपाली, संगम विहार और कॉ-अॉपरेटिव कॉलेज के सामने घाटों पर हजारों व्रतियों व श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. इन घाटों पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी थी. घाटों पर डेंजर जोन चिन्हित कर बांस व रस्सी […]

सोनारी : घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, भगवान भास्कर को किया नमनजमशेदपुर. सोनारी के दोमुहानी, कपाली, संगम विहार और कॉ-अॉपरेटिव कॉलेज के सामने घाटों पर हजारों व्रतियों व श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. इन घाटों पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी थी. घाटों पर डेंजर जोन चिन्हित कर बांस व रस्सी से घेरा गया था. वहीं जगह-जगह गोता खोर की व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न घाटों पर संस्थाओं ने शिविर लगाकर व्रतियों की सेवा की. नवोदय छठ पूजा समिति : कपाली घाट में नवोदय छठ पूजा समिति ने सात घोड़ों पर सवार सूर्य की प्रतिमा का पूजन किया. समिति ने तीन क्विंटल दूध से भोग बना कर श्रद्धालुओं में वितरित किया. वहीं चाय, जल व दातुन की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर काशीनाथ गिरि, भोला प्रसाद, त्रिभुवन यादव, संजीव सिंह, संतोष सिंह, जितेन्द्र सिंह मौजूद थे.झारखंड़ निर्माण संघर्ष समिति : कपाली घाट में समिति के शिविर में चाय, दूघ, पानी, दातुन आदि की व्यवस्था थी. यहां बंटी शर्मा, सूरज हरपाल सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.भारत सेवाश्रम संघ : दोमुहानी में भारत सेवाश्रम संघ ने डॉक्टरों के साथ मेडिकल वैन लगाकर चिकित्सा की व्यवस्था की थी. शिविर में अजित महाराज सहित कई स्वामी मौजूद थे.गांधी रोड छठ घाट समिति : समिति ने दोमुहानी में दातुन, दूध, चाय आदि की व्यवस्था की थी. मौके पर संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने दूध वितरण किया. यहां मुकुल मिश्रा, चुन्नू भूमिज, अशोक सिंह, रीता सिंह, पंचम जंघेल, महेन्द्र यादव, प्रशांत, तपन चौधरी, निपुण मिश्रा, विपिन मिश्रा, बाबू सिंह उपस्थित थे.युवा शक्ति सेवा समिति : दोमुहानी घाट पर समिति के अशोक सिंह, अमित गोराई एवं अन्य ने श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी की व्यवस्था की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें