जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जायेगी. निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा अब कैंपस में पुलिस बलों को भी तैनात करने की योजना है. इसे लेकर संस्थान प्रबंधन ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर सुरक्षा बलों की मांग है.
यह जानकारी गुरुवार को एक्सएलआरआइ के एमडीपी हॉल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी गयी. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर इ इब्राहिम ने बताया कि पिछले दिनों एक्सएलआरआइ के पीछे की दीवार को ऑपरेटिव कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा तोड़ दिया गया था. इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गयी है. फिलहाल दीवार निर्माण को लेकर कुल 12 पुलिस बलों को अस्थायी तौर पर वहां तैनात कर दिया गया है. पुलिस की देखरेख में संस्थान के नये भवन का निर्माण किया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फादर जॉर्ज फर्नाडिंस, फादर एस जॉर्ज के अलावा आर्किटेक्ट लॉरेंस फ्रांसिस उपस्थित थे.
8 दिसंबर को नये भवन का उद्घाटन :एक्सएलआरआइ द्वारा दो साल पहले चीन और अमेरिका के यूनिवर्सिटी के साथ करार किया गया था. संस्थान में ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत 2014 के जनवरी से होनी है. भारत, अमेरिका और चीन के कुल 50 विद्यार्थियों को उक्त प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. इसमें 20 चाइना, 20 भारत, 10 अमेरिका के विद्यार्थी शामिल होंगे. इसी प्रोग्राम के लिए संस्थान में तीन नये भवन का निर्माण किया जा रहा था. इसमें इंटरनेशनल बिल्डिंग, लर्निग सेंटर और हॉस्टल का निर्माण किया जाना है. इंटरनेशनल बिल्डिंग लगभग बन कर तैयार है.
8 दिसंबर को इसका उदघाटन किया जायेगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग मंत्री भवन का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा लर्निग सेंटर और हॉस्टल को जून 2014 में पूरा किया जायेगा. करीब 60 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल बिल्डिंग तथा 20 करोड़ रुपये से हॉस्टल बनाया जायेगा.