13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी विद्यालयों में अब बच्चों का हर माह मूल्यांकन

जमशेदपुर: जिला समेत राज्य भर के सरकारी प्राथमिक / मध्य विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की नींव मजबूत करने के उद्देश्य से अधिगम उन्नयन कार्यक्रम बुनियाद-2013 की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्देश्य सर्वप्रथम बच्चों का मौजूदा शैक्षिक व बौद्धिक स्तर आंकना और कार्यक्रम के तहत उन्नयन पाठय़क्रम से उनका विकास करना है. इसमें […]

जमशेदपुर: जिला समेत राज्य भर के सरकारी प्राथमिक / मध्य विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की नींव मजबूत करने के उद्देश्य से अधिगम उन्नयन कार्यक्रम बुनियाद-2013 की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्देश्य सर्वप्रथम बच्चों का मौजूदा शैक्षिक व बौद्धिक स्तर आंकना और कार्यक्रम के तहत उन्नयन पाठय़क्रम से उनका विकास करना है.

इसमें सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को गणित, विज्ञान व इंग्लिश की विशेष तैयारी करायी जायेगी. बच्चों का प्रतिमाह मूल्यांकन भी किया जायेगा. 11 नवंबर को लक्ष्मी नगर मध्य विद्यालय समेत जिले के सभी 2026 विद्यालयों में इस कार्यक्रम का लोकार्पण किया जा रहा है.

लक्ष्मीनगर मध्य विद्यालय में मुख्य समारोह होगा, जहां सांसद व उपायुक्त आमंत्रित होंगे. इसके साथ ही जिला शिक्षा परियोजना के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. सभी बीइइओ को संबंधित प्रखंडों में 11 नवंबर को यथासंभव प्रभात फेरी समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बुनियाद-2013 का लोकार्पण करने का निर्देश दिया गया है.

इसे लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह परियोजना पदाधिकारी अभय शंकर के मार्गदर्शन में उनके कार्यालय कक्ष में ही एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बुनियाद-2013 के संबंधित में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही बताया कि कार्यशाला के साथ ही जिले में बुनियाद कोषांग का गठन कर लिया गया है, जो मध्याह्न् भोजन कोषांग की ही तरह प्रखंडवार कार्यक्रम का अनुश्रवण करेगा. कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, परियोजना के पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें