जमशेदपुर: एसडीओ कार्यालय के ठीक पीछे स्थित महिला कोषांग की कर्मचारी नर्गिस ने गुरुवार अपराह्न् साढ़े तीन बजे कार्यालय की कुरसी जला दी. उस समय कार्यालय में नर्गिस अकेली थी, धुआं निकलता देख आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा आग बुझाने के बाद कुरसी बाहर निकाल दी. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की. नर्गिस ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से तनाव में है.
उसे शहर छोड़ने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके माता-पिता क मौत हो चुकी है लेकिन वह स्वाभाविक मौत नहीं बल्कि हत्या थी. हालांकि पूछने पर भी नर्गिस ने यह नहीं बताया कि कौन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. उसने दावा किया है कि वह एसएसपी कार्यालय में मामले की शिकायत कर चुकी है इसके बावजूद पुलिस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही.
नतीजतन उसे प्रताड़ित करने वालों का मनोबल बढ़ गया है. झाविमो नेता शाहनवाज पर आरोप लगाने के बाद नर्गिस सुर्खियों में आयी थी. उसने यौन शोषण का आरोप लगाया था मामला कोर्ट में जाने के बाद उसने समझौता कर लिया था. लेकिन बाद में एसएसपी कार्यालय में उसने शिकायत की थी कि उसे धमकाया जा रहा है.