घाटशिला में जिप के 17, पटमदा में 9 अौर बोड़ाम में 24 उम्मीदवारतृतीय चरण की स्क्रूटनी खत्म, नाम वापसी के बाद होगा चुनाव चिह्न वितरण (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में होने वाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद् सदस्य के लिए नामांकन करने वाले दावेदारों की स्क्रूटनी पूरी कर ली गयी. बोड़ाम में 24, पटमदा में 9 अौर घाटशिला में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. 18 एवं 19 नवंबर को नाम वापसी होगी अौर 20 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे.——————-बोड़ाम 1- 24 उम्मीदवार- अनिमा महतो, आदित्य कुमार महतो, ईशान चंद्र गोप, ईशान चंद्र महतो, काशीनाथ कुंभकार, किशन लाल महतो, तपन कुमार महतो, धीरेन गोराई, पद्म लोचन महतो, परेश दत्त, पार्वती गोप, फणी भूषण महतो, बुद्धेश्वर महतो, भक्त रंजन महतो, मंटू गोप, मिहिर कुमार महतो, रथु महतो, रामपद महतो, रूप नारायण मोदक, सदानंद महतो, सहदेव महतो, स्वपन कुमार हमतो, हिमांशु महतो, क्षेत्र मोहन गोप. ——————पटमदा 2- 6 उम्मीदवार- कल्पना महतो, पूरबी रानी दत्ता, बिंदू बाला महतो, भूमिका महतो, शिखा महतो, संजू कुमारी.—————पटमदा 3- 3 उम्मीदवार- गायत्री सिंह, कुमारी चंपा मुर्मू, रातुली सिंह.————————–घाटशिला 15-4 उम्मीदवार- आरती सिंह, तुलसी बाला मुर्मू, मालती टुडू, श्रुती देवगम.—————-घाटशिला 16- 4 उम्मीदवार- तारामनी मुंडा, देव्यानी मुर्मू, शुरू बाली हांसदा, सविता मार्डी.——————-घाटशिला 17- 9 उम्मीदवार- आसमा खातून, इंदू कुमारी, जयंती सेन, पार्वती मुर्मू, पूर्णिमा कर्मकार, मल्लिका राय, लक्ष्मी मुर्मू, सलमा बेगम, सुमन बेहरा.
BREAKING NEWS
Advertisement
घाटशिला में जिप के 17, पटमदा में 9 और बोड़ाम में 24 उम्मीदवार
घाटशिला में जिप के 17, पटमदा में 9 अौर बोड़ाम में 24 उम्मीदवारतृतीय चरण की स्क्रूटनी खत्म, नाम वापसी के बाद होगा चुनाव चिह्न वितरण (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में होने वाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद् सदस्य के लिए नामांकन करने वाले दावेदारों की स्क्रूटनी पूरी कर ली गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement