Advertisement
ई टिकट बनाने वाला दलाल गिरफ्तार
जमशेदपुर : गोलमुरी बाजार में शनिवार को छापेमारी कर रेलवे खुफिया विभाग के पदाधिकारियों ने ई टिकट बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया. उसके पास से 35 तत्काल टिकट जब्त किया. जिसकी कीमत लगभग 50 हजार बतायी जा रही है. छापेमारी के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने हंगामा भी किया. उसने अपना नाम मो इस्तकार […]
जमशेदपुर : गोलमुरी बाजार में शनिवार को छापेमारी कर रेलवे खुफिया विभाग के पदाधिकारियों ने ई टिकट बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया. उसके पास से 35 तत्काल टिकट जब्त किया. जिसकी कीमत लगभग 50 हजार बतायी जा रही है.
छापेमारी के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने हंगामा भी किया. उसने अपना नाम मो इस्तकार बताया. सीआइबी के इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि गोलमुरी में अवैध रूप से ई टिकट बनाने का काम किया जा रहा है़
उन्होंने बताया कि मो इस्तकार ट्रेवेल एजेंसी चलाता है़ पदाधिकारियों ने उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. देर रात उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. छापेमारी में इंस्पेक्टर एके सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, आरपी सिंह व कमल दास शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement