23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि में खत्म हो डायरेक्ट सब्सिडी

कृषि में खत्म हो डायरेक्ट सब्सिडी फ्लैग:: यूएस अौर इंडिया की टीम बनी यूनाइटेड नेशन डिबेट कंपीटीशन में विनर (फोटो ऋषि-26) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में बिजनेस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शनिवार को कई इवेंट अौर कंपीटीशन के जरिये देश-दुनिया के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गयी. खास तौर पर […]

कृषि में खत्म हो डायरेक्ट सब्सिडी फ्लैग:: यूएस अौर इंडिया की टीम बनी यूनाइटेड नेशन डिबेट कंपीटीशन में विनर (फोटो ऋषि-26) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में बिजनेस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शनिवार को कई इवेंट अौर कंपीटीशन के जरिये देश-दुनिया के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गयी. खास तौर पर विकासशील देश के लिए क्या जरूरी है, इस पर चर्चा हुई. शनिवार को एचआर, फ्लैगशिप फाइनांस, फ्लैगशिप कंसल्टिंग, फ्लैगशिप एंटरप्रेन्योरशिप इवेंट के प्रीलिम्स राउंड का आयोजन किया गया. इसका फाइनल रविवार को होगा. रविवार को अॉन्सेंबल का समापन किया जायेगा. ‘यूनाइटेड नेशन’ में हुआ डिबेट अॉन्सेंबल के दौरान यूनाइटेड नेशन का प्रारूप तैयार किया गया था. इसमें प्रतिनिधि देशों के रूप में 10 छात्रों की सिंगल टीम बनायी गयी. वे अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहे थे. ‘क्या विकासशील देशों में कृषि क्षेत्र में सब्सिडी बंद कर दी जाये’ इस विषय पर सभी ने अपने तर्क रखे. प्रतिनिधियों ने अपने-अपने देश की आर्थिक, सामाजिक अौर कृषि की स्थिति के बारे में बताया. अंत में यह बात उभर कर सामने आयी कि कृषि में किसानों को दी जाने वाली डायरेक्ट सब्सिडी बंद कर देनी चाहिए. सब्सिडी जिस मकसद से दी जाती है वह पूरा नहीं हो पाता. इसके लिए सबसे पहले एक मॉनीटरिंग सिस्टम का गठन किया जाना चाहिये. इसमें संयुक्त रूप से भारत अौर अमेरिका की टीम विजेता रही. ———नेक्स्ट जेन लीडर को मिले 110 रुपये अॉन्सेंबल में नेक्स्ट जेनरेशन लीडर अवॉर्ड महत्वपूर्ण होता है. इस अवॉर्ड के दो राउंड का आयोजन शनिवार को हुआ. भाग लेने वाले बी स्कूल की टीमों को एक अॉनलाइन कोटेशन बनाने को दिया गया. उक्त कोटेशन को फेसबुक पर डाला गया, जिसे जितना ज्यादा लाइक मिलेगा उसे सफल माना जायेगा. इसके बाद हर साल प्रतिभागियों को पैसे से कैसे पैसा बनाया जा सकता है, उनके इस एबिलिटी को परखने के लिए आज सबों को संस्थान की अोर से 110-110 रुपये दिये गये. इस पैसे से वे कोई बिजनेस स्टार्ट कर कितना ज्यादा पैसा कमा कर वापस कर पाते हैं, इस आधार पर प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में प्रवेश दिया गया. रविवार को नेक्स्ट जेन लीडर का खिताब दिया जायेगा. जीतने वाले को एक लाख रुपये का अवॉर्ड दिया जायेगा. ——–रिजल्ट स्ट्रेटेजीकॉन (फ्लैगशिप कंसल्टिंग इवेंट) : एफएमएस दिल्ली अौर एक्सएलआरआइ जेसेनिस (फ्लैगशिप एंटरप्रेन्योरशिप इवेंट) : एक्सएलआरआइ ——–अबीश मैथ्यू की स्टैंडअप कॉमेडी ने किया लोट-पोटशनिवार को देश के प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन अबीश मैथयू अौर कनीज सुरका ने भावी मैनेजरों को लोटपोट किया. मुख्य एसडीएम आलोक कुमार थे. कार्यक्रम की शुरुआत में आबिश ने बताया कि आज के जेनरेशन में पहली डेट कैसे होती है. हालत यह हो गयी है कि लड़के को नहीं, बल्कि लड़की अब डेट पर लड़के को ले जाती है. वहां होने वाली रोचक बातों को कॉमेडी के अंदाज में उन्होंने पेश किया. इसके साथ ही संस्थान में पल रही प्यार की पींगे को भी अबीश अौर कनीज ने अपने अंदाज में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें